क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चाय बेचने वाला लड़ेगा कर्नाटक विधानसभा चुनाव, 16 कारें और 17 बाइक्स के साथ है 339 करोड़ की संपत्ति का मालिक

Google Oneindia News

बेंगलुरुः अगले महीने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले सूबे में सियासी पारा गरमा गया है। पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने शुरू कर दिए हैं। वहीं, इसी दौरान बेगलुरू के बोम्मासांद्रा से एक ऐसा उम्मीदवार सामने आया हैं जो कभी चाय बेचता था और आज इसके पास 339 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। इस उम्मीदवार का नाम पी. अनिल कुमार है जो आने वाले चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेगा।

तीसरी क्लास तक पढ़ें है अनिल कुमार

तीसरी क्लास तक पढ़ें है अनिल कुमार

अनिल कुमार ने महज तीसरी क्लास तक पढ़ाई की है, अनिल कुमार ने द्वारा दाखिल हलफनामे में अपनी संपत्ति 339 करोड़ रुपये बताई है। अनिल कुमार की संपत्ति को जानकार हर कोई हैरान है क्योंकि कभी चाय बेचते थे। अनिल कुमार द्वारा दिए गए हलफनामे के अनुसार इसके पास 16 कारें और 17 बाइक्स के साथ-साथ ट्रैक्टर, जेसीबी, टैंकर और 48 एकड़ जमीन है। अनिल कुमार का कहना है कि उनका बचपन बहुत गरीबी में बीता।

कठुआ गैंगरेप मामले में दिल्ली की फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा

अनिल कुमार ने अपनी संपत्ति 339 करोड़ रुपये बताई है

अनिल कुमार ने अपनी संपत्ति 339 करोड़ रुपये बताई है

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए अनिल कुमार का कहना था कि 'मैं गरीबी की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाया। इसके बाद मैं मुंबई चला गया, लेकिन दो साल बाद वापस लौट आया। मैं कुछ कंपनियों में चाय बेचता था। चाय से मैंने 14-15 सालों में तीन से चार लाख रुपये कमा लिए। इसके बाद मैं केरल गया और शादी की।' इस मामले में आगे बोलते हुए अनिल कुमार ने कहा कि मैं वापस बेंगलुरु आ गया तो मैंने चाय की कई दुकानें खोलीं और उसमें मैंने अपने लड़के रख दिए। इसके बाद मैंने एमजे इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड बिल्डर्स कंपनी नाम से जमीन का व्यापार करना शुरू किया, जिसमें मुझे बहुत फायदा हुआ।'

भाई से शादी की जिद लिए पुलिस के पास पहुंची 'बहन' ,बताया 6 साल में क्या किया कियाभाई से शादी की जिद लिए पुलिस के पास पहुंची 'बहन' ,बताया 6 साल में क्या किया किया

अगले महीने होने है कर्नाटक में चुनाव

अगले महीने होने है कर्नाटक में चुनाव

बता दें, कर्नाटक की 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कर्नाटक में 244 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा, जबकि चुनावों का परिणाम 15 मई को आएगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दोनों ही लगातार कर्नाटक में अपने दौरे कर रहे हैं। जहां कांग्रेस कर्नाटक में एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होना चाहेगी तो वहीं भाजपा अपने 5 साल के वनवास को खत्म करने की कोशिश करेगी।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप से पुतिन ने कहा, रूस की वेश्‍याएं दुनिया में सबसे खूबसूरतअमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप से पुतिन ने कहा, रूस की वेश्‍याएं दुनिया में सबसे खूबसूरत

English summary
Karnataka Assembly Elections 2018: Tea Seller P Anil Kumar is a crorepati
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X