कंगना रनौत ने ट्विटर के सीईओ पर साधा निशाना, कहा चीनी प्रोपेगेंडा और मुस्लिम देशों के हाथों बिक चुके हैं आप
नई दिल्ली। बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बेबाकी से अपनी बात लोगों के साथ साझा करती रहती हैं। इस बार उन्होंने ट्विटर के सीईओ पर निशाना साधा और ट्विटर पर इस्लामिक देशों और चीनी प्रोपेगेंडा के हाथों बिकने का आरोप लगाया।

कंगना ने ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी के एक पुराने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि, "आप अभिव्यक्ति की आजादी पर उपदेश देना बंद करें। मुस्लिम देशों और चायनीज प्रोपेगेंडा ने तुम्हें पूरी तरह खरीद लिया है। तुम अपने लालच के गुलाम हो और आप केवल अपने छोटे लाभ के लिए खड़े हैं। आप बेशर्मी से किसी भी चीज के लिए असहिष्णुता दिखाते हैं जो वे चाहते हैं।"
क्या है पूरा मामला
मालूम हो कि हाल ही में अमेरीकी राष्ट्रपति द्वारा अमेरिकी चुनावों में धांधली का आरोप लगाने के बाद उनके समर्थकों ने अमेरिकी संसद कैपिटल हिल के सामने प्रदर्शन किया और संसद में तोड़-फोड़ भी की थी। इस घटना के बाद ट्विटर ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर एकाउंट स्थाई रूप से निलंबित कर दिया था।
इस बात का उनकी पार्टी और कई लोगों ने कड़ा विरोध जताया था और इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमाला बताया था। इसके बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी के 5 अक्टूबर के ट्वीट को रीट्वीट कर उन पर निशाना साधा। जैक डॉर्सी ने अपने इस ट्वीट में लिखा था कि, "ट्विटर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए है। हम सत्ता से सत्य कहने के लिए खड़े हैं। और हम बातचीत को सशक्त बनाने के लिए खड़े हैं।"