क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#KamalaMillsFire: ग्राहकों को जलता छोड़ भाग निकले थे पब के मैनेजर और स्टाफ

By Rizwan
Google Oneindia News

Recommended Video

Kamala Mill Compound Fire: 12 died, many injured | वनइंडिया हिंदी

मुंबई। मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में गुरुवार देर रात लगी आग में 14 लोगों की दर्दनाक मौत के मामले में पब के मैनेजर और स्टाफ की लापरवाही का मामला सामने आया है। सामने आया है कि ये लोग आग लगते ही पब से भाग खड़े हुए थे और ग्राहकों को यहां से निकालने की कोई कोशिश नहीं की थी। पुलिस और बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि हादसे के वक्त पब के मैनेजर और अन्य स्टाफ लोगों को बचाने की बजाय मौके से भाग खड़े हुए। ना ही तो यहां आग लगने की स्थिति में लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए मैनेजमेंट ने कोई व्यवस्था नहीं की थी और ना ही आग बुझाने का कोई इंतजाम था। रास्ते भी छोटे थे, जिनसे सबसे पहले यहां का स्टाफ ही निकल गया और लोगों को छोड़ गया।

गुरुवार रात को भीषण हादसे ने ली 14 जान

गुरुवार रात को भीषण हादसे ने ली 14 जान

कमला मिल कम्पाउंड की एक बिल्डिंग में बने तीन पबों, वन अबव रेस्त्रां, लंदन टैक्सी बार और मोजोज पब में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। आग सबसे पहले वन अबॉव रेस्त्रां में लगी और फिर धीरे-धीरे लंदन टैक्सी बार और मोजोज पब भी इसकी जद में आ गए। इस भीषण आग में फंसे लोग खुद को बचा पाने में असफल रहे। पब के बाथरुम में कई लोगों की लाशें पाईं गईं। मृतकों में अधिकांश महिलाएं शामिल है जो पब में एक पार्टी में शामिल होने आई थीं। इस घटना में अभी तक 14 लोगों की मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है जबकि करीब 15 लोगों घायल हैं।

 मुख्यमंत्री फडणवीस ने लिया हालात का जायजा

मुख्यमंत्री फडणवीस ने लिया हालात का जायजा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कमला मिल्स कम्पाउंड के रेस्टोरेंट्स में लगी भयावह आग के बाद वहां की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि उन्होंने इस मामले में बीएमसी कमिश्नर को जांच का आदेश दिया है। अभी तक इस हादसे में मारे गए लोगों की मौत के जिम्मेदार बीएमसी के 5 अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है।

शुक्रवार को संसद में भी उठा मामला

शुक्रवार को संसद में भी उठा मामला

शुक्रवार को संसद में भी ये मामला उठा। मामले को उठाते हुए भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने उठाते हुए कहा था कि ये हादसा लापरवाहियों का नतीजा है। किसी भी रेस्टोरेंट या पब में आग से जुड़ी सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया था। शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने इस हादसे की न्यायिक जांच कराने की मांग की। मुंबई पुलिस ने इस मामले में तीन पब मालिकों, हितेश सांघवी, जिगर सांघवी और अभीजीत मनका के खिलाफ केस दर्ज किया है।

<strong>#KamalaMillsFire: हेमा मालिनी ने बढ़ती आबादी को बताया हादसे का जिम्मेदार</strong>#KamalaMillsFire: हेमा मालिनी ने बढ़ती आबादी को बताया हादसे का जिम्मेदार

English summary
KamalaMillsFire: Pub flouted fire safety norms, manager fled without helping customers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X