क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कमलनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, बेंगलुरु गए विधायकों को छुड़ाने की मांग की

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी उथल-पुथल के बीच मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने पत्र में मध्य प्रदेश के हालिया सियासी घटनाक्रम का जिक्र किया है और कहा है कि कांग्रेस के 22 विधायकों को बीजेपी ने बेंगलुरु में बंधक बनाकर रखा है। इन सभी विधायकों को कर्नाटक की पुलिस का संरक्षण है और बीजेपी के नेताओं ने इनके ठहरने की व्यवस्था की है।

Kamal Nath Writes to Amit Shah, Seeks Release of Rebel Congress MLAs Held Captive in Bengaluru

मीडिया को जारी अमित शाह को लिखे अपने चार पृष्ठ के पत्र में कमलनाथ ने कहा, 'आप कृपया केन्द्रीय गृह मंत्री होने के नाते अपनी शक्तियों का प्रयोग करें जिससे कांग्रेस के 22 विधायक जो बंदी बनाए गए हैं वे वापस मध्य प्रदेश सुरक्षित पहुंच सकें तथा 16 मार्च से प्रारंभ होने वाले विधानसभा सत्र में विधायक के रुप में अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को बिना भय अथवा लालच के निर्वाह कर सकें।'

Kamal Nath Writes to Amit Shah, Seeks Release of Rebel Congress MLAs Held Captive in Bengaluru

कमलनाथ ने तीन मार्च 2020 के बाद के मध्य प्रदेश में हो रहे घटनाक्रम का विस्तार से उल्लेख करते हुए गृहमंत्री का इस पर ध्यान आकर्षित किया और विधायकों की रिहाई करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल द्वारा मुझे सूचित किया गया है कि जो विधायक विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष सुनवाई में भाग लेंगे उनकी सुरक्षा का भार सीआरपीएफ को सौंपा जाना चाहिए।

उन्होंने आगे लिखा, 'मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री होने के नाते सभी नागिरकों जिसमें विधायकगण भी शामिल हैं कि सुरक्षा सुनिश्चत करने का उत्तर दायित्व मुझ पर है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यदि कर्नाटक पुलिस द्वारा इन 22 विधायकों को रिहा कर दिया जाता है तो मैं राज्य सरकार की ओर से उच्चतम सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करूंगा। ताकि वे न केवल बिना किसी डर के अपनी बात विधानसभा अध्यक्ष के समझ रख सकें बल्कि विधानसभा की आगामी दिनों में होने वाली विविध कार्यवाही में भी शामिल हो सकें।'

Recommended Video

MP Crisis: CM Kamalnath को Governor के Order,Monday साबित करें बहुमत | वनइंडिया हिंदी
Kamal Nath Writes to Amit Shah, Seeks Release of Rebel Congress MLAs Held Captive in Bengaluru

दरअसल, शुक्रवार को सिंधिया गुट के विधायकों ने स्पीकर को एक पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने आग्रह किया था कि भोपाल आने पर उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया कराई जाए। स्पीकर ने पत्र डीजीपी को भेजा था, लेकिन शुक्रवार को इस पर फैसला नहीं हो पाया और बाद में बेंगलुरु से आ रहे विधायकों का भोपाल आना रद्द हो गया।

विधानसभा स्पीकर ने 6 बागी मंत्रियों के इस्तीफे किए स्वीकार, जारी किया व्हिपविधानसभा स्पीकर ने 6 बागी मंत्रियों के इस्तीफे किए स्वीकार, जारी किया व्हिप

Comments
English summary
Kamal Nath Writes to Amit Shah, Seeks 'Release' of Rebel Congress MLAs Held 'Captive' in Bengaluru
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X