क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में जून-जुलाई तक आ सकती है जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन, तेजी से चल रहा है काम

Google Oneindia News

नई दिल्ली, अप्रैल 26। अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल अमेरिका में फिर से शुरू हो गया है। आपको बता दें कि इस वैक्सीन के इस्तेमाल पर लगी रोक को हटा दिया गया है। इसके अलावा इस वैक्सीन को लेकर एक बड़ी जानकारी ये है कि जून-जुलाई तक इस सिंगल डोज वैक्सीन का आयात भारत में भी शुरू हो सकता है। अभी वैक्सीन की उत्पादन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस चरण के पूरा होने के बाद वैक्सीन को शीशियों में डालने का काम और फिर पैकिंग करके इसे भारत रवाना कर दिया जाएगा।

Johnson and johnson

फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन भी आएगी भारत!

आपको बता दें कि भारत जॉनसन एंड जॉनसन के अलावा कई पश्चिमी देशों और जापान में इस्तेमाल की जा रही वैक्सीन के भी आयात पर भी जोर दे रहा है। इनमें फाइजर, मॉडर्ना की वैक्सीन भी शामिल है। अभी तक भारत ने रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी को भारत में लाने का रास्ता एकदम साफ कर लिया है। स्पूतनिक वी की डोज भी बहुत जल्द लोगों को लगना शुरू हो जाएंगी।

वैक्सीन को लेकर कंपनी ने किए हैं ये दावे

आपको बता दें कि इस वैक्सीन को लेकर कंपनी ने यही दावा किया है कि अगर इसकी एक डोज जो व्यक्ति लगवा लेगा तो भले ही उसको 28 दिन के बाद फिर से कोरोना हो जाए, लेकिन उसे अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी का कहना है कि इस वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच तीन महीने तक स्टॉक किया जा सकता है। इसके अलावा शून्य से 20 डिग्री के बीच इस वैक्सीन को 2 साल के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इस वैक्सीन का प्रभाव 66 फीसदी और अमेरिका में 72 फीसदी तक पाया गया है।

ये भी पढ़ें: 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ़्त में वैक्सीन दी जाएगी: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालये भी पढ़ें: 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ़्त में वैक्सीन दी जाएगी: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Comments
English summary
Johnson & Johnson single dose vaccine may come to India by June-July
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X