क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

20 करोड़ की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार रेड्डी, सहयोगी पैसा लौटाने को तैयार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भाजपा के पूर्व मंत्री जनार्दन रे्डी को दो दिन पहले बेंगलुरू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उनके अलावा उनके साथी को भी पुलिस ने 20 करोड़ रुपए की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि ये पैसा ईडी द्वारा दर्ज किए गए मामलों को निपटाने के लिए घूस के रूप में दिए गए थे। लेकिन रेड्डी ने अब यह प्रस्ताव दिया है कि वह यह 20 करोड़ रुपए वापस देने के लिए तैयार हूं, उनका कहना है कि उन्होंने यह पैसा कंपनी से उधार के रुप में लिया था।

मामला निपटाने के लिए ली घूस

मामला निपटाने के लिए ली घूस

कोर्ट में रेड्डी की ओर से जो शपथ पत्र दाखिल किया गया है उसमे सहयोगी महफूज अली खान ने यह प्रस्ताव रखा है कि एंबिडेंट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड का पैसा वह देने के लिए तैयार हैं। पुलिस का कहना है कि महफूज अली खान 20 करोड़ रुपए की घूस की डील कराने का आरोपी है, उसी ने यह डील कराई थी, जिसमे इस बात पर सहमति बनी थी कि रेड्डी कंपनी के खिलाफ चल रहे मामले को खत्म कराएंगे। कोर्ट में पेशी के दौरान महफूज अली खान ने कहा कि उसने 57 किलो सोना जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपए है, एंबिडेंट मार्केटिंग कंपनी से लिया था। उसने यह पैसा व्यक्तिगत काम के लिए धार्मिक रिवाज को पूरा करने के लिए लिया था।

पैसा वापस करने को तैयार

पैसा वापस करने को तैयार

वहीं इन सब के बीच क्राइम ब्रांच का कहना है कि रेड्डी ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि महफूज अली खान ने 57 किलोग्राम सोना एंबिडेंट कंपनी से लिया था, कंपनी ने यह पैसा उसके खिलाफ चल रहे मामले को निपटाने के लिए दिया था। लेकिन अब रेड्डी यह पैसा कंपनी को वापस देने के लिए तैयार हैं । क्राइम ब्रांच का कहना है कि रेड्डी की कंपनी के मालिक सैयद अहम फरीद से पांच सितारा होटल में मुलाकात हुई थी। फरीद के अनुसार कंपनी के खिलाफ चल रहे मामले को निपटाने के लिए उनसे 25 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। पुलिस के अनुसार फरीद 20 करोड़ रुपए देने को तैयार हुआ था, जिसे सोने के रूप में दिया गया था।

इसे भी पढ़ें- फर्जीवाड़े के आरोप में CBI ने अपनी ही डिप्टी लीगल एडवाइजर के खिलाफ दर्ज कराया मामलाइसे भी पढ़ें- फर्जीवाड़े के आरोप में CBI ने अपनी ही डिप्टी लीगल एडवाइजर के खिलाफ दर्ज कराया मामला

बैंक से ट्रांसफर किया पैसा

बैंक से ट्रांसफर किया पैसा

क्रााइम ब्रांड की रिपांड एप्लिकेशन में कहा गया है कि फरीद ने 18 करोड़ रुपए अपने बैंक खाते से निकालकर अलग-अलग जगहों पर ट्रांसफर किया। उसने यह पैसे ज्वेलरी फर्म में ट्रांसफर किया, जोकि बेंगलुरू में स्थिति है, उसका नाम अंबिका सेल्स कॉर्पोरेशन है। यहीं से सोने की खरीद की गई थी और बाद में यह सोना महफूज अली खान को दिया गया था। इसके अलावा दो करोड़ रुपए अतिरिक्त भी दिए गए थे।

इसे भी पढ़ें- सिंगापुर में फिनटेक फेस्टिवल में बोले पीएम मोदी, सरकार ने बदली 130 करोड़ लोगों की जिंदगी

Comments
English summary
Janardhan Reddy held for taking 20 crore rupees his aide promises to return the amount.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X