क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव: कल पहले चरण का मतदान, 4490 पंचायतों के लिए नौ चरणों में पड़ेंगे वोट

Google Oneindia News

जम्मू। जम्मू कश्मीर में नवंबर और दिसंबर के बीच राज्य में नौ चरणों में पंचायत चुनाव होना हैं। कल पहले चरण का मतदान होने जा रहा है। 17 नवंबर को होने वाले पहले चरण के पंचायत चुनाव को कामयाब बनाने के लिए प्रशासन व सुरक्षाबलों पूरी तरह से मुस्तैद है। मतदान 17 नवंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 316 ब्लॉक में 4483 पंचायत हलका के 3506 पंच निर्वाचन क्षेत्र के लिए 58 लाख 54 हजार 208 मतदाता वोट डालेंगे।

इससे पहले जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव 2011 में हुए थे

इससे पहले जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव 2011 में हुए थे

इससे पहले जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव 2011 में हुए थे। राज्य में पंचायत चुनाव काफी समय से टलते आ रहे थे। ऐसे हालात में ग्रामीण इलाकों में इस समय पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्साह है। जिन दूरदराज इलाकों में जल्द बर्फबारी होती है, वहां पर पहले मतदान करवाए जा रहे हैं। गैर राजनीतिक आधार पर होने वाले इस चुनाव में मतदान के दिन या फिर अगले दिन चुनाव के परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। मतदान का समय पूर्ववत सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक रहना है।

 सुरक्षा के लिए 40 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

सुरक्षा के लिए 40 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

आतंकियों की धमकियों और अलगाववादियों के चुनाव बहिष्कार के फरमान के बीच हो रहे पंचायत चुनावों में प्रत्याशियों से लेकर मतदाताओं तक की सुरक्षा के लिए 40 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। इस पूरे चुनाव में मतदाता 35096 पंचों के साथ 4490 सरपंच भी चुनेंगे। नौ चरणों में मतदान 17 नवंबर, 20 नवंबर, 24 नवंबर, 27 नवंबर, 29 नवंबर, 1 दिसंबर, 4 दिसंबर, 8 दिसंबर व 11 दिसंबर को होगा। मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी।

जम्मू डिवीजन में 28 लाख 63 हजार 080 मतदाता

जम्मू डिवीजन में 28 लाख 63 हजार 080 मतदाता

कश्मीर डिवीजन में 29 लाख 91 हजार 128 मतदाता पंजीकृत हैं, जबकि जम्मू डिवीजन में 28 लाख 63 हजार 080 मतदाता हैं। मतदान केंद्रों के बारे में जागरूक करने के लिए उर्दू और अंग्रेजी भाषा में मतदाताओं को पर्ची दी जाएगी। चुनाव लड़ने के लिए किए जाने वाले खर्च की लिमिट सरपंच के लिए 20 हजार रुपये और पंच के लिए 5 हजार रुपये रखी गयी है। जिन स्थानों पर पहले बर्फबारी होती है उन स्थानों पर पहले चरण में मतदान रखा गया है। इसमें कश्मीर संभाग के बांदीपोरा, बारामुला, बडगाम, गांदरबल, कारगिल, कुपवाड़ा, लेह, श्रीनगर के साथ ही जम्मू संभाग के डोडा, कठुआ, किश्तवाड़, पुंछ, राजोरी, रामबन व उधमपुर के पहाड़ी इलाकों को रखा गया है।

पढ़ें पूरा चुनावी कार्यक्रम

पढ़ें पूरा चुनावी कार्यक्रम

पहला चरण- 17नवंबर : डोडा, कठुआ, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी, रामबन, ऊधमपुर।
दूसरा चरण-20नवंबर : डोडा, कठुआ, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी, रामबन, ऊधमपुर।
तीसरा चरण- 24नवंबर : डोडा, कठुआ, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी, रामबन, ऊधमपुर।
चौथा चरण-27नवंबर : डोडा, जम्मू, कठुआ, किश्तवाड़, राजौरी, रामबन, ऊधमपुर।
पांचवां चरण-29 नवंबर : डोडा, जम्मू, पुंछ, राजौरी, रामबन, रियासी, ऊधमपुर।
छठा चरण-1दिसंबर : डोडा, जम्मू, कठुआ, पुंछ, राजौरी, रामबन, रियासी, सांबा, ऊधमपुर।
सातवां चरण-4दिसंबर : जम्मू, पुंछ, राजौरी, रामबन, रियासी, सांबा
आठवां चरण-8दिसंबर : जम्मू, कठुआ, राजौरी, रियासी, सांबा

<strong>इंडोनेशिया में लॉयन एयर क्रैश में मंगेतर की मौत के बाद वेडिंग शूट करा कर आखिरी इच्‍छा को पूरा किया होने वाली पत्‍नी ने</strong>इंडोनेशिया में लॉयन एयर क्रैश में मंगेतर की मौत के बाद वेडिंग शूट करा कर आखिरी इच्‍छा को पूरा किया होने वाली पत्‍नी ने

Comments
English summary
jammu kashmir panchayat elections To Begin From November 17
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X