क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BJP के दबदबे वाले नगर निगम ने जम्‍मू शहर के एतिहासिक सिटी चौक का नाम भारत माता चौक किया

Google Oneindia News

जम्‍मू। जम्‍मू शहर के एतिहासिक सिटी चौक का नाम बदलकर 'भारत माता चौक' कर दिया गया है। अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रभुत्‍व वाले जम्‍मू म्‍यूनिसिपल कॉरपोरेशन के जनरल हाउस में एक प्रस्‍ताव पास करके चौक का नाम बदला गया है। नगर निगम के इस कदम पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी जा रही है। जम्‍मू में चौक के नाम को बदलने पर जहां कुछ लोग नाराज हैं तो कुछ नगर निगम से खुश हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यह कह रहे हैं कि अब नगर निगम को बाकी डेवलपमेंट कार्यों पर ध्‍यान लगाना चाहिए।

Bharat-Mata-Chowk-jammu

यह भी पढ़ें- हथियारों की लाइसेंसिंग के सिलसिले में CBI ने गिरफ्तार किए 2 IAS अधिकारीयह भी पढ़ें- हथियारों की लाइसेंसिंग के सिलसिले में CBI ने गिरफ्तार किए 2 IAS अधिकारी

अब शहर के विकास पर ध्‍यान लगा ले JMC

लोगों की मांग है कि नगर निगम शहर की सफाई पर भी ध्‍यान दे। जेएमसी की डिप्‍टी मेयर पूर्णिमा शर्मा ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'मैं जनरल हाउस में करीब चार माह पहले एक प्रस्‍ताव लेकर आई थी जिसमें मांग की गई थी कि सिटी चौक का नाम बदलकर 'भारत माता चौक' कर दिया जाए।' पूर्णिमा शर्मा, बीजेपी की सीनियर लीडर हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रस्‍ताव को सभी लोगों ने मंजूरी दी और फिर सिटी चौक का नाम बदल दिया गया। उन्‍होंने आगे कहा, 'यह एक एतिहासिक जगह और जगह कई एतिहासिक प्रदर्शनों और आंदोलनों का गवाह बनी है। हर वर्ष यहां पर लोग गणतंत्र दिवस और स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा लहराने के लिए आते हैं। जनता की मांग की थी कि इस चौक का नाम 'भारत माता चौक' कर दिया जाए।'

13 साल बाद नगर निगम में BJP की वापसी

इससे पहले जम्‍मू की सर्कुलर रोड के करीब चौराहे को अटल चौक नाम दिया गया है और जेएमसी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्‍मृति में इस चौराहे का नाम बदला है। बीजेपी ने साल 2018 में नगर निगम का चुनाव जीता था। पार्टी ने 75 में 43 वॉर्ड्स में जीत हासिल की थी और 13 साल बाद उसे नगर निगम के चुनावों में जीत मिली थी। कनक मंडी मार्केट एसोसिएशन के ज्‍वॉइन्‍ट सेक्रेटरी वी गुप्‍ता हालांकि चौराहे का नाम बदले जाने से खासे नाराज हैं। उनका कहना है कि इस चौक का नाम नहीं बदला जाना था क्‍योंकि यह शहर का सबसे पुराना रिहायशी और बिजनेस एरिया है।

Comments
English summary
Jammu: historic city square to renamed to Bharat Mata Chowk.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X