क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले में एक और मौत, अब तक दो लोगों की गई जान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू स्थित बस अड्डे पर गुरुवार को हुए ग्रेनेड हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। इस हमले में उत्तराखंड के मोहम्मद शारिक (17) नाम के युवक की गुरुवार को मौत हो गई थी। धमाके के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया था और तलाशी शुरू कर दी थी। सुरक्षाबलों को जल्द ही इसमें कामयाबी हाथ लगी और ग्रेनेड फेंकने वाले यासिर भट्ट को दबोच लिया गया जिसने अपना कबूल किया है।

बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने वाले यासिर भट्ट गिरफ्तार

बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने वाले यासिर भट्ट गिरफ्तार

इस हमले के बारे में आईजीपी जम्मू मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि यह धमाका बस अड्डे पर हुआ था। बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने वाले यासिर भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में उसने कबूल किया कि आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर फारूक अहमद भट उर्फ उमर के कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें: NDA के 40 सीटों के दावे पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, 'क्या वो मेरी सीट भी गिन रहे हैं'ये भी पढ़ें: NDA के 40 सीटों के दावे पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, 'क्या वो मेरी सीट भी गिन रहे हैं'

ब्लास्ट में अब तक दो लोगों की मौत

ब्लास्ट में अब तक दो लोगों की मौत

आईजीपी जम्मू मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि चश्मदीदों के बयान के आधार पर हम आरोपी की पहचान करने में सफल हुए। बता दें कि बस स्टैंड पर हुए हमले में 30 लोग घायल हो गए थे जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान

मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले की निंदा की थी। उन्होंने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद और घायलों को 20,000 रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी ट्वीट कर इस हमले की निंदा की, 'मैं इस आंतकी कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करती हूं। कुछ लोग हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं, हमें एकजुट रहना चाहिए तभी ऐसी ताकतों को हराया जा सकता है।'

Comments
English summary
Jammu bus stand blast: death toll rises to two
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X