क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC-11: महज 10 हजार रु लेकर बाहर हो गईं अमिताभ की 'बहन', हिंट भी नहीं समझ पाईं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति-11 के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट जाहिरा रियाज हुंडेकर को निराशा हाथ लगी। दरअसल, उन्होंने जिस अंदाज में खेलना शुरू किया था, ऐसा किसी ने सोचा नहीं होगा। देखते ही देखते वे 1.60 लाख के सवाल को पार कर गईं और इस दौरान केवल एक लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। लेकिन सांगली की रहने वाली जाहिरा रियाज हुंडेकर ने एक गलत जवाब दे दिया।

10 हजार रुपये से ही संतोष करना पड़ा

10 हजार रुपये से ही संतोष करना पड़ा

जाहिरा रियाज हुंडेकर को 3.20 लाख रुपए के सवाल का गलत जवाब देने के बाद केवल 10 हजार रुपये से ही संतोष करना पड़ा। केबीसी के खेल के दौरान जाहिरा ने एक खुलासा किया कि वो अमिताभ बच्चन को रक्षाबंधन के त्योहार पर राखी भेजती थीं। यही नहीं अमिताभ ने कई मर्तबे उनकी राखी स्वीकार करते हुए जाहिरा को पत्र भी लिखा। शो के दौरान जाहिरा ने अमिताभ की तरफ से जारी किया गया लेटर भी दिखाया।

ये भी पढ़ें: 1 दिन के लिए पीएम बनीं तो क्या बदलेंगी कंगना रनौत? दिया ये जवाबये भी पढ़ें: 1 दिन के लिए पीएम बनीं तो क्या बदलेंगी कंगना रनौत? दिया ये जवाब

3.20 लाख के सवाल का दिया गलत जवाब

3.20 लाख के सवाल का दिया गलत जवाब

इसमें अमिताभ ने अपनी फिल्म शहंशाह का जिक्र भी किया था। जाहिरा ने बताया कि उन्होंने बीकॉम किया है और गणित संबंधी सवाल का उन्होंने तेजी से जवाब दिया था। लेकिन अमिताभ बच्चन का हिंट भी नहीं समझ पाईं। महाकाव्य पृथ्वीराज राजो में पृथ्वीराज चौहान और मुख्य रूप से इनमें से किसके बीच युद्ध का वर्णन मिलता है? इस सवाल के जवाब में जाहिरा ने कहा, C लग रहा है सर।

अमिताभ को भेजती थीं राखी

अमिताभ को भेजती थीं राखी

लेकिन अमिताभ बच्चन ने कहा कि आप बार-बार लग रहा है, लग रहा है, बोल रही हैं। पहले क्लियर हो जाइए फिर बताइए। लेकिन इसके बाद भी जाहिरा ने जवाब के तौर सी विकल्प यानी महमूद गजनबी चुन लिया। जबकि इस सवाल का सही जवाब मोहम्मद गौरी था। उनके हारने के बाद अमिताभ बच्चन ने काफी निराशा जताई। जाहिरा से इस शो के दौरान तीन तलाक बिल से संबंधित सवाल भी किया गया। जाहिरा से पूछा गया, 'भारत के नए कानून के अनुसार, तीन बार तलाक बोलने पर दोषी मुस्लिम पति को अधिकतम कितने वर्ष की सजा हो सकती है? उन्होंने इसका सही जवाब दिया, 3 साल।

Comments
English summary
jahira riyaz hundekar in kbc, sends rakhi to amitabh bachchan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X