क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इजरायली दूतावास विस्फोट मामला, तिहाड़ जेल के अंदर लिखी गई थी टेलीग्राम पोस्ट, अंबानी मामले में भी कनेक्शन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इजरायल के नई दिल्ली स्थित दूतावास के बाहर 29 जनवरी को हुए विस्फोट के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है। इस धमाके की जिम्मेदारी जैश उल हिंद नाम के संगठन ने टेलीग्राम पर संदेश भेजकर ली थी। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि ये संदेश को जिस मोबाइल से भेजा गया था उसकी लोकेशन दिल्ली की सुरक्षित तिहाड़ के बैरक नंबर 8 में पता चली है।

Israel Embassy

आईएम ऑपरेटिव के सेल से लिखी गई पोस्ट
द प्रिंट की खबर में बताया गया है कि तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक इस मोबाइल को आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य तहसीन अख्तर के बैरक से जब्त किया गया। तहसीन को 2013 में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था और उसे 2013 में हुए हैदराबाद बम विस्फोट में शामिल होने का दोषी पाया गया था।

विस्फोट मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को जब पहले जैश उल हिंद के इस हमले की जिम्मेदारी लेने की जानकारी मिली तो उसने सोचा कि यह जांच को भटकाने की कोशिश हो सकती है। क्योंकि इस नाम का कोई संगठन मौजूद ही नहीं है। बाद में जब जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि यह पोस्ट तिहाड़ जेल के अंदर मौजूद शख्स ने की है।

पहले अफगानिस्तान में मिली थी लोकेशन
सूत्रों के अनुसार जिस फोन से पोस्ट की गई थी उसका आईपी एड्रेस विस्फोट के तुरंत बाद अफगानिस्तान के हेरात में दिखाया गया था। साथ ही यह भी दिखाया जा रहा था कि इसे "पाकिस्तान स्थित हैंडल" द्वारा सोशल मीडिया पर प्रमोट किया गया। लेकिन बाद में यह पता चला पोस्ट बनाने वाले आईपी को डिस्टर्ब करके एजेंसियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे।

दिल्ली पुलिस के सूत्र के मुताबिक शुरुआत में इस पोस्ट की लोकेशन अफगानिस्तान में आई थी लेकिन बाद में इसका पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया। इस मामले में जब आगे जांच की गई तो सामने आया कि वास्तव में यह पोस्ट जिस डिवाइस से की गई थी उसे तिहाड़ जेल के अंदर से चलाया जा रहा था।

कुछ दिन पहले मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के घर के सामने गाड़ी में जिलेटिन विस्फोटक के मामले में भी जैश उल हिंद नाम के टेलीग्राम चैनल से ही जिम्मेदारी ली गई थी। मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि यह पोस्ट भी तिहाड़ के अंदर से लिखी गई थी।

बैरक से जब्त किया गया फोन
तिहाड़ जेल के सूत्रों के अनुसार बैरक नंबर 8 में गुरुवार को तलाशी ली गई। तलाशी में एक मोबाइल फोन, जो कथित तौर पर जैश-उल-हिंद समूह का टेलीग्राम ग्रुप बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया था, इंडियन मुजाहिदीन के ऑपरेटिव तहसीन अख्तर के बैरक से जब्त किया गया था।

तिहाड़ के जेल नंबर 8 में बंद कैदियों को आतंक के मामलों के लिए सजा सुनाई है, जिनमें इंडियन मुजाहिदीन और अलकायदा के लोग भी शामिल हैं। फोन की जब्ती के बाद कम से कम 12 कैदियों से पूछताछ की गई है।

 Mukesh Ambani's Antilia Row: तिहाड़ जेल में छापेमारी, आतंकी के बैरक से मिला मोबाइल Mukesh Ambani's Antilia Row: तिहाड़ जेल में छापेमारी, आतंकी के बैरक से मिला मोबाइल

Comments
English summary
israel embassy blast telegram post wrote inside inside tihar jail im operative cell
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X