क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISIS भारत में, ब्रसल्स हमले से क्या सीखने की जरूरत है हमें?

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। ब्रसल्स में हुए आतंकी हमले के बाद सभी यूरोपीय देशों में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के बाद खबर आयी कि आईएसआईएस ने यूरोप में तबाही मचाने के लिये 400 लड़ाके तैयार किये हैं और खतरा भारत पर भी है। जी हां भारत पर भी खतरा है। और खतरों से तभी निबटा जा सकता है, अगर भारत ने ब्रसल्स से कुछ सीखा होगा।

पढ़ें- ISIS के 400 लड़ाके निकले तबाही मचाने के लिये

ISIS

चलिये बात करते हैं कि ब्रसल्स में हमलों से भारत को क्या सीख लेने की जरूरत हे-

1. आईएसआईएस ने भारत में बनायी सेल

आईएसआईएस ने भारत में अपनी इकाईयां क्यों स्थापित की हैं, इसकी मूल वजह एक ही है। तबाही। और खुफिया विभाग की मानें तो आईएसआईएस की प्रत्येक इकाई स्वतंत्र रूप से काम करती है। यहां तक किसी भी वारदात को अंजाम देने के लिये इसे अबु बकर अल-बगदादी से इजाजत लेने की भी जरूरत नहीं होती है। यानि उनको पकड़ना इतना आसान नहीं। ऐसे में जरूरी है खुफिया तंत्र को मजबूत करना, ताकि पत्ता हिलते ही सूचना मिल जाये।

2. अपने-अपने देश प हुंचे आईएसआईएस के लड़ाके

आईएसआईएस में ट्रेनिंग लेने के बाद ज्यादातर लड़ाके अपने-अपने देशों में वापस चले गये हैं। उनमें कई भारतीय भी हैं। केवल यूरोप में ही 290 लड़ाके अपनी-अपनी इकाई स्थापित कर चुके हैं। अब जरूरत है ऐसे लड़ाकों की पहचान करने की।

3. आईएसआईएस से संबंध‍ित 23 लोग

भारत की पुलिस ने आईएसआईएस के 23 लड़ाकों को गिरफ्तार किया है। अब जरूरत है उनकी इकाईयों का पता लगाने की। अगर समय पर इन इकाईयों को ध्वस्त नहीं किया गया, तो भारत में ब्रसल्स से भी बड़ा हमला हो सकता है।

4. बांग्लादेश है बड़ी समस्या

भारतीय इंटेलीजेंस ब्यूरो की मानें तो आगे चलकर बांग्लादेश बड़ी समस्या बन सकता है। आईएसआईएस ने बांग्लादेश में अच्छी पैठ जमा ली है। ऐसे में पश्च‍िम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों पर ज्यादा खतरा है। अगर हमले हुए तो बहुत बड़े हो सकते हैं। यानि भारत को बांग्लादेशी सीमा पर चौकसी बढ़ाने की जरूरत है।

English summary
ISIS has already rooted in India. Now there are some points which India need to learn from Brussels attack.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X