क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या रिहाना मुस्लिम हैं या पाकिस्तानी? जानिए ट्वीट वायरल होने के बाद गूगल पर क्या सर्च कर रहे इंडियंस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिकी पॉप सिंगर रिआना (Rihanna) ने किसान आंदोलन(farmers protest) को लेकर एक ट्वीट किया सोशल मीडिया(social media) पर तहलका मच गया है। कृषि कानूनों(farm laws) के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करने के बाद वो देश में सबसे बड़ा ट्रेंडिग टॉपिक बन गई हैं। रिआना ने एक रिपोर्ट शेयर करते हुए किसानों के समर्थन में पोस्ट किया। इसके बाद एक वर्ग ने जहां उनकी तारीफ की तो दूसरे वर्ग ने भारत के अंदरूनी मामलों में दखल देने के लिए उनकी आलोचना भी की। लोग गूगल पर रिआना के बारे में गूगल पर तरह-तरह की जानकारी खोज रहे हैं।

किसान आंदोलन पर रिआना ने किया था ट्वीट

किसान आंदोलन पर रिआना ने किया था ट्वीट

मंगलवार को जैसे ही रिआना ने किसानों के समर्थन में ट्वीट शेयर किया। ट्वीट पूरे देश में ट्रेंड करने लगा। कई लोगों ने जहां रिआना द्वारा किसानों को दिए गए समर्थन की प्रशंसा की तो वहीं काफी लोग रिआना की यह कहकर आलोचना करने लगे कि उन्हें किसी देश के अंतरिक मामलों के दखल नहीं देना चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने इसे पेड ट्वीट बताया। रिआना ट्विटर के अलावा के अलावा गूगल पर भी ट्रेंड कर रही हैं।

सर्च कर रहे ये सवाल

सर्च कर रहे ये सवाल

देश में लाखों ऐसे लोग हैं जिन्होंने रिआना का नाम पहली बार सुना है। वे गूगल पर रिआना को लेकर मजेदार जानकारियां सर्च कर रहे हैं। गूगल से सबसे अधिक लोग उनके धर्म के बारे में जानकारी खोज रहे हैं। वह कुछ लोग सर्च कर रहे हैं कि क्या रिआना मुस्लिम हैं। ये दोनों सर्च टॉपिक पिछले कुछ दिनों सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले कीवर्ड हैं। सर्वाधिक सर्च टॉपिक में एक सवाल ये भी खोजा रहा है कि, क्या रिआना पाकिस्तानी हैं?

Recommended Video

Rihana: जानिए कौन हैं Rihana ? जो Farmers Protest पर Tweet कर सुर्खियों में आईं । वनइंडिया हिंदी
कई इंटरनेशनल हस्तियों ने किया समर्थन

कई इंटरनेशनल हस्तियों ने किया समर्थन

रिआना के अलावा, कई अन्य अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है। ग्रेटा थुनबर्ग, हसन मिन्हाज, लिली सिंह, जॉन कुसैक, अमांडा सेर्नी, मिया खलीफा और मीना हैरिस के नाम शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक किसानों पर किये गए ट्वीट के बाद रिआना (Rihanna) के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या में करीब 1 मिलियन का इजाफा हुआ है। रिआना ने 2012 में क्लारा लॉयनेल फाउंडेशन की स्थापना की थी। जो दुनिया भर में शिक्षा और अन्य कार्यों के लिए काम कर रहा है।

9 ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं रिआना

9 ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं रिआना

अमेरिकी पॉप सिंगर रिआना ने अप्रैल 2020 में ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी के साथ मिलकर लॉस एंजेलिस में कोविड-19 के घर में रहने के आदेश के दौरान घरेलू हिंसा के शिकार लोगों की मदद के लिए हाथ मिलाया था। रिआना की कमाई की तो उनकी नेट वर्थ 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 44 अरब रुपये है। वे अब तक 9 ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं। वह 13 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड, 12 बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड और 6 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी जीत चुकी हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर नाना पटोले ने दिया इस्तीफा, बनाए जा सकते हैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षमहाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर नाना पटोले ने दिया इस्तीफा, बनाए जा सकते हैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

English summary
Is Rihanna Muslim or pakistani Rihanna Google search India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X