क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या वाक़ई पीएम नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेले में लगाई डुबकी?

अपनी जाँच में हमें पता चला कि वायरल हो रहीं नरेंद्र मोदी की तस्वीरें साल 2004 की हैं.

नरेंद्र मोदी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुँचे थे.

कुछ रिपोर्टों के मुताबिक़ मई 2004 में उज्जैन में हुए सिंहस्थ कुंभ के दौरान नरेंद्र मोदी ने आरएसएस के 'वैचारिक महाकुंभ' में हिस्सा लिया था और शिप्रा नदी में स्नान भी किया था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4-5 पुरानी तस्वीरें इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं कि 'पीएम मोदी ने कुंभ मेले में लगाई डुबकी'.

दक्षिणपंथी रुझान वाले कई फ़ेसबुक ग्रुप्स में इन तस्वीरों को सैकड़ों बार शेयर किया जा चुका है. ये तस्वीरें ट्विटर पर भी पोस्ट की गई हैं.

पीएम मोदी को 'हिंदू शेर' लिखने वाले कई लोगों ने इन तस्वीरों के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सवाल उठाया है.

उन्होंने लिखा है, "ख़ुद को जनेऊधारी हिंदू कहने वाले राहुल गांधी कब कुंभ में डुबकी लगाएंगे?"

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में 12 साल में एक बार होने वाले कुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है जिसे दुनिया में हिंदुओं का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन कहा जाता है.

49 दिन तक चलने वाले कुंभ मेले (अर्ध-कुंभ) का पहला शाही स्नान 15 जनवरी (मकर सक्रांति) को शुरू हुआ था. आने वाले दिनों में छह मुख्य पर्वों पर और शाही स्नान होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर को कुंभ मेले की शुरुआत से पहले तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए प्रयागराज (यूपी) गए ज़रूर थे, लेकिन इस बात की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है कि उन्होंने इस कुंभ मेले में अभी तक स्नान किया है.

https://twitter.com/narendramodi/status/1074338475669946368

2016 और यही तस्वीरें

रिवर्स इमेज सर्च से पता चलता है कि पीएम मोदी की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं, उन्हें साल 2016 में भी मध्य प्रदेश के उज्जैन कुंभ के दौरान शेयर किया गया था.

साल 2016 में 22 अप्रैल से लेकर 21 मई के बीच सिंहस्थ कुंभ का आयोजन हुआ था और अंतिम शाही स्नान से पहले पीएम मोदी इस मेले में शामिल हुए थे.

पुरानी रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी के दिवंगत सांसद अनिल माधव दवे ने 2016 के उज्जैन कुंभ मेले की आयोजन समिति की कमान संभाल रखी थी.

दवे ने उस समय कहा था, "पीएम मोदी उज्जैन कुंभ मेले में आएंगे लेकिन वो शिप्रा नदी में स्नान करने नहीं जाएंगे". यानी ये तस्वीरें साल 2016 की भी नहीं हैं.


मोदी
Getty Images
मोदी

जब स्नान करने पहुँचे सीएम मोदी

अपनी जाँच में हमें पता चला कि वायरल हो रहीं नरेंद्र मोदी की तस्वीरें साल 2004 की हैं.

नरेंद्र मोदी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुँचे थे.

कुछ रिपोर्टों के मुताबिक़ मई 2004 में उज्जैन में हुए सिंहस्थ कुंभ के दौरान नरेंद्र मोदी ने आरएसएस के 'वैचारिक महाकुंभ' में हिस्सा लिया था और शिप्रा नदी में स्नान भी किया था.

इन रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2004 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने के बाद नरेंद्र मोदी ने उज्जैन का दौरा किया था.

बीबीसी हिन्दी
BBC
बीबीसी हिन्दी

'फ़ैक्ट चेक' की अन्य कहानियाँ:

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Is PM Narendra Modi dipping the Kumbh Mela
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X