क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या TMC के नेता मान रहे हैं पार्टी को डूबता हुआ जहाज?

Google Oneindia News

नई दिल्ली- टीएमसी (TMC) ने बीजेपी (BJP) में जाने वाले अपने विधायकों की तुलना उन चूहों से की है, जो डूबते जहाज को छोड़कर सबसे पहले भाग निकलते हैं। मंगलवार को पश्चिम बंगाल के तीन विधायक और 50 काउंसिलर बीजेपी में शामिल हुए हैं। इनमें से 2 विधायक और अधिकतर काउंसिलर टीएमसी के हैं, जिसपर पार्टी भड़की हुई है।

'डूबते जहाज छोड़कर भागने वाले चूहे'

'डूबते जहाज छोड़कर भागने वाले चूहे'

एक वरिष्ठ टीएमसी नेता ने विधायकों के पार्टी छोड़ने पर कहा है कि, "हम उन्हें पार्टी से निकाल देंगे। सुभ्रांशु पहले से ही निलंबित है। हम ऐसे मौकापरस्तों की परवाह नहीं करते। जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी। " वरिष्ठ टीएमसी नेता (TMC) और मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा है कि," अगर कोई नेता सिर्फ इसलिए बीजेपी में जा रहा है क्योंकि उसने कुछ सीटें जीत ली हैं, तो वो और कुछ नहीं, बल्कि वैसे चूहे हैं, जो जहाज को खतरे में पड़ा देखकर भाग निकलते हैं। ये अच्छा है कि उन्होंने हमारी पार्टी छोड़ दी है।" एक दूसरे टीएमसी नेता ज्योतिप्रियो मल्लिक ने कहा कि पार्टी इन गतिविधियों पर नजर रख रही है।

टीएमसी को लगा है बड़ा झटका

टीएमसी को लगा है बड़ा झटका

ममता बनर्जी की टीएमसी के जो विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं, उनमें बीजेपी नेता मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु रॉय भी शामिल हैं। सुभ्रांशु रॉय को लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद ही पार्टी विरोधी गतिविधियों के नाम पर टीएमसी से निलंबित कर दिया गया था। इनके अलावा तुषारकांति भट्टाचार्य ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है। बीजेपी में शामिल होने वाले तीसरे एमएलए सीपीएम (CPM) के देबेन्द्र नाथ रॉय हैं।

अभी और विधायक आएंगे- बीजेपी

अभी और विधायक आएंगे- बीजेपी

बीजेपी के महासचिव और पश्चिम बंगाल के पार्टी इंचार्ज कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijaywargiya) और पार्टी नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने दावा किया है कि टीएमसी विधायकों का बीजेपी में शामिल होने का ये पहला चरण था। आने वाले ऐसे 6 और चरणों में कई और भी विधायक ममता बनर्जी का नेतृत्व छोड़कर भाजपा के साथ आएंगे। जानकारों की राय में टीएमसी में इतनी बड़ी सेंध लगाने के पीछे मुकुल रॉय का हाथ है, जो टीएमसी और उसकी नेता ममता बनर्जी के रवैये से पूरी तरह परिचित हैं। दरअसल, मौजूदा लोकसभा चुनावों के दौरान खुद प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि टीएमसी के करीब 40 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं।

इसे भी पढ़ें- ममता के किले में सेंध, 3 विधायक सहित 50 पार्षद बीजेपी में शामिलइसे भी पढ़ें- ममता के किले में सेंध, 3 विधायक सहित 50 पार्षद बीजेपी में शामिल

Comments
English summary
Is leader of the TMC is accepting party is drowning ship?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X