क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंटर मिनिस्टेरियल सेंट्रल टीम को रोके जाने का मामला, गृह मंत्रालय की पश्चिम बंगाल सरकार को चिट्ठी

IMCT टीम को रोके जाने पर गृह मंत्रालय की पश्चिम बंगाल सरकार को चिट्ठी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि केंद्र की ओर से कोरोना प्रभावित इलाकों का दौरा करने भेजी गई इंटर मिनिस्टेरियल सेंट्रल टीम (आईएमसीटी) को पश्चिम बंगाल सरकार में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टीम को वहां सहयोग ना मिलने की जानकारी मिलने पर गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि इस टीम को पूर्ण सहयोग दिया जाए।

Inter Ministerial Central Team, west bengal, Home Ministry, coronavirus, पश्चिम बंगाल, कोरोना वायरस, गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव की ओर से कहा गया है कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश , राजस्थान में आईएमसीटी को कोई परेशानी नहीं हुई, राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन का सहयोग मिला है। वहीं पश्चिम बंगाल में खासतौर से कोलकाता और जलपाईगुड़ी में इस टीम को दौरा करने से रोक दिया गया। प्रशासन ने सहयोग नहीं किया, ये डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 का उल्लंघन है। मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को कहा है कि टीम को कोई दिक्कत ना हो।

बता दें कि कोरोना वायरस प्रभावित इलाकों के आकलन के लिए केंद्र की ओर से भेजी गई इंटर मिनिस्टेरियल सेंट्रल टीम को पश्चिम बंगाल सरकार ने दौरे करने से रोक दिया है। इंटर मिनिस्टेरियल सेंट्रल टीम (आईएमसीटी) के टीम लीडर और रक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अपूर्वा चंद्रा ने मंगलवार को कहा है कि उन्हें बाहर जाने से मना कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी ने कहा है कि टीम को जो डेली डाटा है, वो दे दिया जाएगा लेकिन उन्हें इलाके में जाने की इजाजत नहीं होगी। इंटर मिनिस्टेरियल सेंट्रल टीम को गृह मंत्रालय की ओर से गठित किया गया है। टीम को कुछ राज्यों में कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों का दौरा करने के बाद उन इलाकों में वायरस का फैलाव रोकने के लिए दिशा निर्देश देगी और केंद्र सरकार को रिपोर्ट दाखिल करेगी।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस टीम के गठन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह यह समझने में असमर्थ हैं कि आखिर किस आधार पर केंद्र सरकार ने दो इंटर मिनिस्टेरियल सेंट्रल टीमों को राज्य के सात जिलों में भेजने का फैसला लिया है। बनर्जी ने कहा, हम केंद्र सरकार के कोरोना संकट के मुकाबले के लिए सभी रचनात्मक सुझावों का स्वागत करते हैं लेकिन यह देश के संघीय ढांचे का उल्लंघन है। वहीं टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन ने कहा कि छह राज्यों में ये टीम भेजा गई है, जिसमें पांच में भाजपा सत्ता में नहीं है। आखिर इसके पीछे की राजनीति क्या है।

कोरोना वायरस: पश्चिम बंगाल पहुंची केंद्र की इंटर मिनिस्टेरियल सेंट्रल टीम को दौरा करने से रोका गयाकोरोना वायरस: पश्चिम बंगाल पहुंची केंद्र की इंटर मिनिस्टेरियल सेंट्रल टीम को दौरा करने से रोका गया

Comments
English summary
Inter Ministerial Central Team not receiving cooperation from west bengal govt Home Ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X