संजय दत्त की बेटी त्रिशाला से पूछा- कैसे हुई थी आपके ब्वॉयफ्रेंड की मौत? यूजर को मिला ये जवाब
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त फिल्म इंडस्ट्री से तो दूर रहती हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। ब्वॉयफ्रेंड को खोने के बाद इन दिनों त्रिशाला दत्त अपनी पुरानी लाइफ में लौटने का प्रयास कर रही हैं। कुछ महीने पहले दिवंगत ब्वॉयफ्रेंड साथ बिताई जिंदगी के बारे में खुलासा करने वालीं त्रिशाला दत्त से अब एक इंस्टाग्राम यूजर ने पर्सनल सवाल पूछा है। मंगलवार को एक यूजर ने उनसे पूछा कि उनके ब्वॉयफ्रेंड की मौत कैसे हुई थी?

त्रिशाला की दुखती नस पर रखा हाथ
आपको बता दें कि त्रिशाला दत्त के ब्वॉयफ्रेंड की मौत को डेढ़ साल से अधिक समय बीत चुका है लेकिन अभी भी त्रिशाला खुद को इस दुख से बाहर नहीं निकाल पाई हैं। सोशल मीडिया पर ब्वॉयफ्रेंड को लेकर कई खुलासे करने वाली त्रिशाला दत्त की दुखती नस को अब एक यूजर ने छेड़ दिया है। शख्स ने इंस्टाग्राम पर त्रिशाला से उनके ब्वॉयफ्रेंड की मौत को लेकर सवाल किया। त्रिशाला ने ना सिर्फ उस शख्स को जवाब दिया बल्कि लताड़ लगाते हुए एक नसीहत भी दे दी।

यूजर ने पूछा- ब्वॉयफ्रेंड की मौत कैसे हुई थी?
दरअसल, इंस्टाग्राम यूजर ने सवाल करते हुए लिखा, पूछने के लिए माफी चाहूंगा लेकिन आपने कभी ये नहीं बताया कि ब्वॉयफ्रेंड की मौत कैसे हुई थी? उनका नाम क्या था? इस सवाल के जवाब में त्रिशाला दत्त लिखती हैं, 'पहले से ही सॉरी बोलती हूं क्योंकि मेरा जवाब आपको रूखा लग सकता है। मैं आपके सवाल की सराहना करती हूं। चलिए सभी बेसिक ह्यूमन बिहेवियर और उत्सुकता के बारे में ईमानदारी से बात करते हैं। कोई कैसे गुजरा यह जानने की इच्छा रखना बिल्कुल सामान्य है।'

त्रिशाला ने कहा- यह सबसे गलत रिएक्शन
त्रिशाला ने आगे लिखा, 'इस सवाल से भले ही हमारा कोई लोना-देना ना हो फिर भी हम यह जानना चाहते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि कोई कैसे गुजरा, लेकिन आप उनके बारे में पहले से कुछ नहीं जानते तो आपके सवाल पूछने का मतलब है तांकझांक करना। किसी की मौत की वजह जानना यह सबसे गलत रिएक्शन है, मैं चाहती हूं कि आप खुद से सवाल करें कि मैं ये क्यों पूछ रहा हूं? क्या जवाब पाकर मैं इस इंसान की मदद कर पाऊंगा या सिर्फ ये सवाल उत्सुकतावश है?'

बड़े ट्रामे से गुजर रहीं त्रिशाला दत्त
अपना गुस्सा जाहिर करते हुए त्रिशाला ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपनी उत्सुकता दूर करने और परेशान करने के लिए ऐसे सवाल पूछते हैं। उन्होंने कहा, 'अगर आप किसी की मौत की वजह जानने के हकदार नहीं हैं, तो पूछना बंद कीजिए। किसी की डिटेल्स जानना बातचीत का हिस्सा नहीं है, इससे सामने वाले इंसान को सांत्वना नहीं मिलती ना गुजरा हुआ इंसान वापस आ पाता है।' बता दें कि ब्वॉयफ्रेंड की मौत के बाद त्रिशाला बता चुकी हैं कि उन्हें बड़े ट्रामे से गुजरना पड़ा है। वह अब भी इससे जूझ रही हैं।

मुझे कूड़े की तरह यूज करता था ब्वॉयफ्रेंड: त्रिशाला
पिछले महीने त्रिशाला ने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि उनका ब्वॉयफ्रेंड उन्हें कूड़े की ढेर की तरह समझता था। अपने ब्वॉयफ्रेंड के अटैकिंग रवैए के बारे में बताते हुए त्रिशाला ने कहा कि वह धीरे-धीरे मुझे मेरे दोस्तों से दूर करता गया और मुझे इसका एहसास भी नहीं होने दिया। अगर मैं कभी भी बाहर जाती थी तो घर लौटकर उसे मेसेज करती थी। आपको बता दें कि इटली मूल के एक युवक के साथ रिलशनशिप में थीं। त्रिशाला ने कहा कि शुरू में मुझे लगा कि वो अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रहा है। जब सबकुछ अच्छा हो जाएगा तो वो भी अच्छा हो जाएगा। लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर की मेकअप आर्टिस्ट हियावी का सनसनीखेज खुलासा, एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने पीट-पीटकर तोड़ दी थीं हड्डियां