क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंस्पेक्टर दया की फैन हैं शूटर मेहुली घोष

17 साल की मेहुली घोष ने 2017 की राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में जब 8 मेडल जीते तो लोगों का पहली बार मेहुली से परिचय हुआ. लेकिन मेक्सिको में विश्व कप में दो पदक अपने नाम कर मेहुली सबकी नज़रों में छा गईं.

पश्चिम बंगाल के सिरमपुर की रहने वाली मेहुली बचपन में टीवी सीरियल सीआईडी और इंस्पेक्टर दया की फ़़ैन थीं

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
मेहुली घोष
Joydeep Karmakar Shooting Academy
मेहुली घोष

17 साल की मेहुली घोष ने 2017 की राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में जब 8 मेडल जीते तो लोगों का पहली बार मेहुली से परिचय हुआ. लेकिन मेक्सिको में विश्व कप में दो पदक अपने नाम कर मेहुली सबकी नज़रों में छा गईं.

पश्चिम बंगाल के सिरमपुर की रहने वाली मेहुली बचपन में टीवी सीरियल सीआईडी और इंस्पेक्टर दया की फ़़ैन थीं. टीवी पर शोले फ़िल्म में जय-वीरू के निशानेबाज़ी वाले सीन उसे ख़ूब पसंद थे.

बंदूक, पिस्टल और शूटिंग का शौक शायद वहीं कहीं से शुरू हुआ.

डेंटल सर्जन से चैंपियन शूटर बनीं हिना सिद्धू

तो छोटे क़द के कारण मिला मीराबाई चानू को सोना?

लेकिन 14 साल की उम्र में एक घटना ने उनकी ज़िंदगी पर गहरा असर छोड़ा. प्रेक्टिस के दौरान फ़ायर हुई एक पेलेट से एक व्यक्ति को चोट लगी जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.

इस घटना के बाद वो काफ़ी दिन तक डिप्रेशन में रहीं और उन्हें काउंसलिंग लेनी पड़ी. हताश और निराश मेहुली को लेकर 2015 में उनके माँ-बाप पूर्व शूटर और ओलंपियन जॉयदीप करमाकर की एकेडमी में आए.

ट्रेनिंग के लिए मेहुली घर से रोज़ना तीन-चार घंटों का सफ़र तय करके आतीं. ट्रेनिंग के बाद घर लौटने में अक्सर मेहुली को रात हो जाती.

धीरे-धीरे ही सही, लेकिन मेहुली, उनके कोच और माँ-बाप की मेहनत रंग लाई और मेहुली ने 2016 और 2017 में झोली भर के राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते.

देखकर नहीं लगता कि इतनी ताक़त है मीराबाई चानू में

'दादाजी ने कहा, शॉर्ट्स पहन और हॉकी उठा'

मेहुली घोष
Joydeep Karmakar Shooting Academy
मेहुली घोष

जॉयदीप खुद 2012 ओलंपिक में चौथे नंबर पर रहे थे और बहुत कम अंतर से मेडल जीतने से चूक गए थे. लेकिन मेहुली को वो निशानेबाज़ी के ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर मज़बूत रहने के गुर भी सिखा रहे हैं.

विश्व कप में दो मेडल जीतने के बाद अब उनके हौसले बुलंद हैं.

गोल्ड कोस्ट में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों में मेहुली पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

कॉमनवेल्थ गेम्स: दूसरा दिन संजीता चानू और दीपक लाठेर के नाम

जब स्वर्णपरी चानू के ट्रांसलेटर बने रेहान फ़ज़ल

कॉमनवेल्थ गेम्सः पहले दिन भारत को दो पदक, चमकीं चानू

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Inspector is the fan of Mercy shooter Mehuli Ghosh
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X