क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब हनीमून के लिए नई-नई जगह तलाशते हिन्दुस्तानी

By Vivek
Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) हिन्दुस्तानी अब घूमने या फिर हनीमून मनाने के लिए नई-नई जगह तलाश रहे हैं। क्या आपने चेक रिपब्लक में स्पा के लिए कार्लोवी वैरी, दक्षिणी फ्रांस में करीब 15,000 लोगों की आबादी वाला लॉर्डेस, हिंद महासागर में फ्रांसीसी क्षेत्र रियूनियन आइलैंड और न्यूजीलैंड के सदर्न एल्प्स इलाके का नाम पहले सुना है।

new-honeymoon-destinations-indians

ये तमाम जगहें आमतौर पर भारतीय पर्यटकों के ध्यान में नहीं रही हैं, लेकिन अब भारतीय इन जगहों पर भी पहुंच रहे हैं।

एक ट्रैवल एजेंसी की अधिकारी ने बताया कि भारतीय सैलानी अब भीड़भाड़ भरी जगहों पर जाने से हिचक रहे हैं और वे ऐसी जगहों का रुख कर रहे हैं, जहां उनका शायद ही कोई करीबी गया हो।

उसने बताया कि कई जोड़े अपना हनीमून ऐसी जगह मनाना चाहता हैं, जो दुनिया की नजरों से लगभग ओझल हो। वे न्यू जीलैंड में मिनारेट स्टेशन भी जाना पसंद करने लगे हैं।

उधर सिर्फ हेलीकॉप्टर से ही पहुंचा जा सकता है। वहां टेंट वाले रिजॉर्ट में एक रात बिताने के लिए आपको 2,000 न्यूजीलैंड डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं।

कुछ नए शादी-शुदा जोड़े ओमान में जिघी की खाड़ी का रुख किया, जहां भीड़भाड़ से दूर रहकर आराम से मछलियां पकड़ने का लुत्फ भी लिया जा सकता है। वहां एक ओर पहाड़ है तो दूसरी ओर समुद्र तट। सैलानी जिघी माउंटेन से पैराग्लाइडिंग के जरिये भी रिजॉर्ट तक आ सकते हैं।

जानकारी के अनुसारस अब भारतीयों के पास पैसा है और अब वे सफर को यादगार बनाना चाहते हैं। ज्यादा से ज्यादा भारतीय ट्रैवलर्स को जापान खींचने के लिए कोसाटा जापान टूरिजम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

जानकारों ने बताया कि नामवर ट्रेवल एजेसिंया इस तरह के लोगों को सर्व कर रही हैं। रियूनियन लैंड के लिए बढ़ती मांग देखकर थॉमस कुक ने इसके टूरिजम बोर्ड से करार किया है और अब वह कस्टमाइज्ड पैकेज ऑफर कर रही है। इस साल कंपनी ने इस डेस्टिनेशन के लिए 350 पैकेज बेचे हैं।

ट्रैवल फर्म के लिए यह सेगमेंट 30-40 पर्सेंट सालाना की दर से बढ़ा है। पर्यटन क्षेत्र के जानकार मानते हैं कि अब हिन्दुस्तानी गोवा,नैनीताल या शिमला जाकर ही खुश नहीं है। उन्हें कुछ नया चाहिए। नए शादी-शुदा जोड़े तो बहुत सोच-विचार के बाद ही ट्रेवल के लिए निकलते हैं।

Comments
English summary
Indians are looking for new honeymoon destinations in a big way.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X