क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे का पहला SMART कोच तैयार, जानिए इसमें मिलेंगी कौन-कौन सी सुविधाएं

यात्रियों के सफर को और आरामदायक बनाने के लिए रेलवे का स्मार्ट कोच बनकर तैयार है। रेलवे का पहला स्मार्ट कोच मंगलवार को सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शित किया गया। ये स्मार्ट कोच रायबरेली की मॉडर्न कोच फैक्ट्री में बनाए जा रहे हैं।

Google Oneindia News

Recommended Video

Train with Brain | Kaifiyat Express में लगेगा पहला Smart Coach, ये है ख़ासियत । वनइंडिया हिंदी
Indian Railways

नई दिल्ली। यात्रियों के सफर को और आरामदायक बनाने के लिए रेलवे का स्मार्ट कोच बनकर तैयार है। रेलवे का पहला स्मार्ट कोच मंगलवार को सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शित किया गया। ये स्मार्ट कोच रायबरेली की मॉडर्न कोच फैक्ट्री में बनाए जा रहे हैं। रेलवे ऐसे करीब 100 और मॉडर्न कोच बनाने की तैयारी में है। इन्हें स्मार्ट कोच इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसमें सेंसर लगे हैं जो डिब्बे से लेकर पटरी की खामियों का पता लगा सकेंगे।

लगे हैं खास वाइब्रेशन सेंसर

लगे हैं खास वाइब्रेशन सेंसर

रेलवे को इस स्मार्ट कोच बनाने में 12-14 लाख की लागत आई है। ये नए स्मार्ट कोच, कोच डायगनॉस्टिक सिस्टम पर काम करेंगे। इनके पहियों पर खास तरह का वाइब्रेशन सेंसर लगाया गया है जिससे ये पता लगा सकेंगे के पटरी या ट्रैक कमजोर तो नहीं है या उसमें कोई खामी तो नहीं है। किसी कमी का पता लगने के बाद इसका अलर्ट तुरंत रेलव कंट्रोल रूम को भेजा जाएगा। (फोटो: स्मार्ट कोच)

सीएजी रिपोर्ट में रेलवे की खिंंचाई, लेट-लतीफी रोकने के लिए प्‍लेटफार्म की संख्‍या बढ़ाई जाएसीएजी रिपोर्ट में रेलवे की खिंंचाई, लेट-लतीफी रोकने के लिए प्‍लेटफार्म की संख्‍या बढ़ाई जाए

बताएगा अगला स्टेशन और लोकेशन

बताएगा अगला स्टेशन और लोकेशन

कोच में जीएसएम नेटवर्क के साथ पैसेंजर इंफॉर्मेशन एंड कोच कंप्यूटिंग यूनिट (PICCU) लगाया गया जो मुख्य रूप से कोच रखरखाव और यात्री इंटरफेस के महत्वपूर्ण क्षेत्र की निगरानी करेगा। पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम यात्रियों को ट्रेन के अगले लोकेशन और अगले स्टेशन के बारे में सूचित करेगा और अगले स्टेशन के आने का अपेक्षित समय भी बताएगा। ये सिस्टम ट्रेन की स्पीड भी बता सकता है।

सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे ट्रेन में रेलवे कर्मचारियों के व्यवहार और गतिविधियों की निगरानी भी करेगा। मंत्रालय के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की जांच में और रिमोट कंट्रोल सेंटर से अपराधियों और अप्रत्यक्ष हस्तक्षेप की पहचान करने में भी मदद करेगा। इतना ही नहीं, इन कोच में खास तरह का इमरजेंसी टॉकबैक सिस्टम भी लगाया गया है।

भारतीय रेलवे करने जा रहा है कई बड़े बदलाव, सुहावना होगा आपका सफरभारतीय रेलवे करने जा रहा है कई बड़े बदलाव, सुहावना होगा आपका सफर

इमरजेंसी के लिए होगा टॉकबैक सिस्टम

इमरजेंसी के लिए होगा टॉकबैक सिस्टम

इमरजेंसी की स्थिति में यात्री इस सिस्टम से ट्रेन के गार्ड से बात कर सकेंगे, ताकि उन्हें तुरंत हर संभव मदद दी जा सके। इन स्मार्ट कोच में वाई-फाई हॉटस्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम भी होगा। इन सभी के अलावा कोच में डिस्क ब्रेक सिस्टम, अलार्म सिस्टम और वॉटर लेवल इंडिकेटर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। वॉटर लेवल इंडिकेटर सेंसर के जरिये ये बताएगा कि डिब्बे में पानी खत्म हो गया है, जिसके बाद अगले स्टेशन को एक मैसेज भेज दिया जाएगा। इस कोच में यात्री फोन या टैब पर एनफोटेनमेंट की सुविधा का भी मजा उठा सकेंगे।

Comments
English summary
Indian Railways Unveils First SMART Coach, This New Coach Will Have Censors And CCTV Cameras, Know Its Features.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X