क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Indian Railways: त्योहारों पर घर जाने वालों को झटका! 180 ट्रेनें कैंसिल, पूरी लिस्ट यहां देखिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 सितंबर: लोगों ने त्योहारों पर घर जाने के लिए रेलवे में काफी पहले से टिकट भी बुरा रखा है। लेकिन, 180 ट्रेनों के यात्रियों को झटका लग सकता है। क्योंकि, ये ट्रेनें आज कैंसिल रहेंगी। इसलिए, यदि आपने आज यानी 30 सितंबर को किसी भी ट्रेन में टिकट बुक करा रखा है तो आपको यहां दी जा रही ट्रेनों की लिस्ट जरूर क्रॉसचेक कर लेनी चाहिए। कहीं, ऐसा ना हो कि स्टेशन पहुंच जाएं और तब पता चले कि आप ही की ट्रेन रद्द कर दी गई है। रेलवे की ओर से कैंसिल की गई ट्रेनों में मेल-एक्सप्रेस के अलावा अनारक्षित यात्री ट्रेनें भी शामिल हैं।

रेलवे ने 180 ट्रेनें की कैंसिल

रेलवे ने 180 ट्रेनें की कैंसिल

भारतीय रेलवे ने अपनी एक वेबसाइट नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम पर 180 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, जो 30 सितंबर को रद्द रहेंगी। ये ट्रेनें अलग-अलग वजहों से रद्द करनी पड़ी हैं, लेकिन जब लोग त्योहारों के लिए महीनों से टिकट बुक करवा कर यात्रा का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में उनकी ट्रेन कैंसिल हो जाने का दर्द क्या हो सकता है, वह वे यात्री ही समझ सकते हैं। जाहिर की रेलवे के इस फैसले की वजह से बड़ी तादाद में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कैंसिल ट्रेनों का किराया होगा वापस

कैंसिल ट्रेनों का किराया होगा वापस

वैसे ये जान लेना भी यहां आवश्यक है कि जिन यात्रियों ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ई-टिकट खरीदा है, अगर उनकी ट्रेन कैंसिल होती है तो उनके अकाउंट में पैसे रेलवे की ओर से वापस लौट जाएंगे। जबकि, रेलवे काउंटर से टिकट बुक करवाने वालों का भी किराया वापस कर दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए रेलवे काउंटर पर जाना होगा। ट्रेनें रद्द होने की मुख्य वजहें अक्सर ट्रैक की मरम्मत, मौसम की खराबी आदि होती हैं। लेकिन, दिवाली-दुर्गा पूजा के समय में ट्रेनें कैंसिल होना बहुत बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है।

आज रद्द की गई ट्रेनों में ये भी शामिल

आज रद्द की गई ट्रेनों में ये भी शामिल

आइए हम आपको उन ट्रेनों की लिस्ट दिखा रहे हैं, जो भारतीय रेलवे की ओर से कैंसिल की गई हैं:

ट्रेन नंबर-01605 पठानकोट- जवालमुखी रोड- 17:15

ट्रेन नंबर-01606 जवालमुखी रोड-पठानकोट- 04:35

ट्रेन नंबर-01607 पठानकोट-बैजनाथपापरोला- 02:05

ट्रेन नंबर- 01608 बैजनाथपापरोला-पठानकोट- 04:00

ट्रेन नंबर-01609 पठानकोट-बैजनाथपापरोला- 15:20

ट्रेन नंबर- 01610 बैजनाथपापरोला-पठानकोट- 17:55

ट्रेन नंबर-01620 शामली- दिल्ली जंक्शन- 01:55

ट्रेन नंबर- 01623 दिल्ली जंक्शन- शामली- 19:00

ट्रेन नंबर- 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई- लखनऊ- 04:00

ट्रेन नंबर- 01824 लखनऊ- वीरांगना लक्ष्मीबाई- 16:25

180 कैंसिल ट्रेनों में ये सारी ट्रेनें भी शामिल

180 कैंसिल ट्रेनों में ये सारी ट्रेनें भी शामिल

180 कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में ये सारी ट्रेनें भी शामिल हैं:

ट्रेन नंबर-01885 बीना जंक्शन-दमोह- 18:00

ट्रेन नंबर-01886 दमोह- बीना जंक्शन- 05:45

ट्रेन नंबर- 03592 आसनसोल- बोकारो स्टील सिटी- 07:05

ट्रेन नंबर-04019 दिल्ली-शामली स्पेशल- 04:35

ट्रेन नंबर-04020 शामली-दिल्ली स्पेशल- 09:55

ट्रेन नंबर- 04255 प्रयागराज संगम- लखनऊ- 14:55

ट्रेन नंबर- 04256 लखनऊ- प्रयागराज संगम- 05:25

ट्रेन नंबर- 04267 वाराणसी- प्रतापगढ़- 17:10

ट्रेन नंबर-04268 प्रतापगढ़ जंक्शन- वाराणसी- 05:05

ट्रेन नंबर-04381 प्रयागराज संगम- अयोध्या कैंट- 06:30

ट्रेन नंबर-04382 अयोध्या कैंट- प्रयागराज संगम-17:45

ट्रेन नंबर- 05031 गोरखपुर- गोंडा जंक्शन- 18:25

ट्रेन नंबर-05032 गोंडा जंक्शन-गोरखपुर- 04:15

ये ट्रेनें भी रद्द की गई हैं-

ये ट्रेनें भी रद्द की गई हैं-

ट्रेन नंबर- 05091 गोंडा जंक्शन-सीतापुर- 11:45

ट्रेन नंबर-05092 सीतापुर-गोंडा जंक्शन- 06:45

ट्रेन नंबर-05117 बनारस- प्रतापगढ़ जंक्शन- 06:00

ट्रेन नंबर-05118 प्रतापगढ़ जंक्शन- बनारस- 16:15

ट्रेन नंबर- 05334 मुरादाबाद- रामनगर-04:30

ट्रेन नंबर-05366 रामनगर-मुरादाबाद- 21:10

ट्रेन नंबर-05379 लखनऊ जंक्शन- कासगंज- 04:30

ट्रेन नंबर-05380 कासगंज-लखनऊ- 14:50

इसे भी पढ़ें-क्यों नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की हवाई जहाज से हो रही है तुलना ? इसे भी पढ़ें-क्यों नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की हवाई जहाज से हो रही है तुलना ?

सारी ट्रेनों की लिस्ट यहां चेक कीजिए-

सारी ट्रेनों की लिस्ट यहां चेक कीजिए-

पूरी लिस्ट यहां आसानी से चेक कर सकते हैं- पहले https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ वेबसाइट पर जाएं। फिर ऊपर दाहिने तरफ Exceptional Trains पर क्लिक करें और Cancelled Trains सेलेक्ट करके आज की तारीख में रद्द की गई सारी ट्रेनों की विस्तृत लिस्ट चेक करें और तभी अपनी यात्रा शुरू करें।

Comments
English summary
Indian Railways canceled 180 trains today, full list can be checked here and on National Train Inquiry System
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X