क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेना के अफसर ने बताया, 'धर्म बताने पर गंदे पानी में डुबकी लगानी पड़ी थी'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर सेना के एक कर्नल का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कर्नल एसएस शेखावत बता रहे हैं कि सेना के अंदर जाति और धर्म के नाम पर कोई विवाद क्यों नहीं होता है। इस वीडियो को जाट रेजिमेंट की 19वीं बटालियन में तैनात पूर्व भारतीय सैन्य अधिकारी रघु रमन ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। अब तक इस वीडियो को 2500 बार रीट्वीट और लगभग 40 हजार लोग देख चुके हैं। कर्नल एसएस शेखावत पैराशूट रेजिमेंट (स्पेशल फोर्स) की 21वीं बटालियन में कर्नल के पद पर तैनात हैं।

कर्नल ने एक मिनट में ही वह सबक सिखा दिया

कर्नल ने एक मिनट में ही वह सबक सिखा दिया

रघु रमन ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि अगर आपको किसी एक आदमी को सुनना हो तो कर्नल शेखावत को सुनो। क्योंकि उन्होंने एक मिनट में ही वह सबक सिखा दिया जिसे हमारे सभी राजनेता मिलकर भी हमें नहीं सिखा सके। वीडियो में शेखावत ने बताया कि स्पेशल फोर्स में धर्म और जाति को लेकर बता रहे हैं। इस वीडियो में शेखावत कह रहे हैं, ‘आर्मी में आप काफी धर्मनिरपेक्ष सोसाएटी में रहते हैं और आपको वहां एक यूनिट के तौर पर बर्ताव करना होता है।

धर्म बताने के पर गंदे पानी में लगानी पड़ी डुबकी

धर्म बताने के पर गंदे पानी में लगानी पड़ी डुबकी

शेखावत ने बताया कि, जब मैंने स्पेशल फोर्स ज्वॉइन की थी तब मेरे एक सीनियर अफसर(एनसीओ) ने मुझसे सवाल किया था कि तुम्हारा धर्म और जाति क्या है, तब मैंने कहा कि मैं हिंदू राजपूत हूं। मेरा जवाब सुनने के बाद उन्होंने कहा कि जाओ जाकर उस गंदे पानी में डुबकी लगाकर आओ। मैंने उनकी बात मान ली और मैंने गंदे पानी में डुबकी लगा दी।'
शेखावत ने आगे कहा, ‘डुबकी लगाने के बाद मुझे यह अहसास हुआ कि मैंने कुछ तो गलत कहा है। उसके बाद उन्होंने दुबारा मुझसे पूछा कि तुम्हारा धर्म और जाति क्या है। मैंने कहा मेरा धर्म एसएफ(स्पेशल फोर्स) है और जाति भी एसएफ है, तब उन्होंने कहा कि अब तुम्हें समझ में आ गया है।

अगर तुम्हारे जवान हिंदू हैं तो तुम भी हिंदू हो

अगर तुम्हारे जवान हिंदू हैं तो तुम भी हिंदू हो

मेरे अफसर ने कहा कि तुम एक अफसर हो तो तुम्हारा धर्म वही होगा जो तुम्हारे जवानों का धर्म है। अगर तुम्हारे जवान हिंदू हैं तो तुम भी हिंदू हो, अगर वह सिख हैं तो तुम भी सिख हो, वह मुस्लिम हैं तो तुम भी मुस्लिम हो और अगर वह इसाई हैं तो तुम भी इसाई हो। एक अधिकारी के तौर पर तुम सब कुछ हो। हमारी ऐसी ही धारणा है और अगर यह धारणा पूरे देश में भी लागू कर दी जाए तो बहुत सारी परेशानियों का हल हो जाएगा।'

Comments
English summary
Indian Army's officer says, how to maintain peace in india in the name of religion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X