क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रदूषण की आदत नहीं या फिर श्रीलंकाई खिलाड़ियों का ड्रामा?

प्रदूषण के परेशान श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ी दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला मैदान में मास्क पहन कर उतरे

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
पॉल्यूशन मास्क
DOMINIQUE FAGET/AFP/Getty Images
पॉल्यूशन मास्क

दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला स्टेडियम में हो रहे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ी पॉल्यूशन मास्क पहने नज़र आ रहे हैं.

श्रीलंका के भारत दौरा के दौरान फिरोज़ शाह कोटला मैदान में भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आख़िरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमें भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 536 रन बनाकर समाप्त घोषित की. कप्तान विराट कोहली ने 243 और मुरली विजय ने 155 रनों की पारी खेली.

इसके जवाब में श्रीलंका की शुरुआत बेहद ख़राब रही है लेकिन मैच के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों का मास्क पहन कर मैदान में उतरना चर्चा का विषय बन गया और कई लोग सोशल मीडिया पर इसे शेयर करने लगे. कई लोगों ने इसे श्रीलंका के मैच ना खेलने का बहाना भी बताया.

दिल्ली के प्रदूषण से राहत दिलाएगी ये डिवाइस?

दिल्ली में प्रदूषण, केंद्र और 4 सूबों को नोटिस

मास्क पर चर्चा, ट्वीट
BBC
मास्क पर चर्चा, ट्वीट

प्रथमेश ने लिखा, "दिल्ली में स्मॉग के कारण श्रीलंकाई फील्डर मास्क पहन कर दिखे. उम्मीद है कि बीसीसीआई भविष्य में इस बात पर ध्यान देगा."

पवन शर्मा के लिखा, "क्या श्रीलंकाई खिलाड़ी मैच हार रहे हैं इस कारण वो ये ड्रामा कर रहे हैं."

मास्क पर चर्चा, ट्वीट
BBC
मास्क पर चर्चा, ट्वीट

जेसी राजकुमारी ने लिखा, "भारतीय खिलाड़ी और खेल देखने के लिए मैदान में पहुंचे दर्शकों ने मास्क नहीं लगाए और वो ठीक हैं. ये श्रीलंकाई प्लेयरों ने मास्क क्यों लगाए हैं. ये तो ड्रामा चल रहा है!"

जेसी की टिप्पणी के उत्तर में यसीन न लिखा, "मैं यही कह सकता हूं कि शायद उनको इतने प्रदूषण की आदत नहीं है."

इन तरीकों से प्रदूषण को मात दे रहे हैं कई देश

2015 में भारत में प्रदूषण से हुईं 25 लाख मौतें

मास्क पर चर्चा, ट्वीट
BBC
मास्क पर चर्चा, ट्वीट

वरिष्ट पत्रकार शेखर गुप्ता ने लिखा, "कोटला में मास्क पहन कर उतर कर श्रीलंका ने ये संदेश दिया है कि दिल्ली में सर्दी के मौसम में क्रिकेट खेलने पर रोक लगा देनी चाहिए, और जब तक स्थिति में सुधार ना हो क्रिकेट मैच आयोजित नहीं करना चाहिए."

देवेंद्र गुलाटी ने लिखा, "अगर भारत की एयर क्वालिटी इतनी ही ख़राब है तो उम्मीद है कि आईपीएल के मैच के लिए श्रीलंका के खिलाड़ी भारत नहीं आएंगे."

गंगा का पानी क्यों कभी ख़राब नहीं होता?

हवा में प्रदूषण का स्तर
BBC
हवा में प्रदूषण का स्तर

दिल्ली में रविवार का एयर क्वालिटी इंडेक्स देखें तो पता चलता है कि यहां दोपहर से 1.00 बजे हवा में पीएम 2.5 का स्तर काफ़ी अधिक (हानिकारक स्तर) पर है.

रविवार के इसी वक्त चारों ओर से समंदर के घिरे श्रीलंका में प्रदूषण का स्तर देखें तो पता चलता है कि यहां प्रदूषण काफ़ी कम है.

दिल्ली के 203 के आंकड़े के इतर वहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स मात्र 57 है.

हवा में प्रदूषण का स्तर
BBC
हवा में प्रदूषण का स्तर

दक्षिण भारतीय शहर दिल्ली जैसे प्रदूषित क्यों नहीं?

चीन: इस शहर का वायु प्रदूषण आधा हो गया

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Sri Lanka players took to wearing masks to combat smog pollution that disrupted the third Test against India in Delhi.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X