
देश में कोरोना के 5108 नए मामले सामने आए, सक्रिय मामले सिर्फ 45749
नई दिल्ली, 14 सितंबर। भारत में कोरोना के मामले अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5108 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 5675 मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो यह संख्या 45749 है। वहीं कोरोना की पॉजिटिविटी दर की बात करें तो यह 1.44 फीसदी है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वैक्सीन की बात करें तो 1925881 वैक्सीन की डोज दी गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना वैक्सीन की अबतक कुल 215.67 करोड़ डोज दी जा चुकी है। देश में कोरोना वायरस रिकवरी दर 98.71 फीसदी है। 12-14 साल की आयु वाले बच्चों को 4.06 करोड़ डोज दी जा चुकी है। देश में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज की बात करें तो इसकी शुरुआत भी देश में 10 अप्रैल से हो चुकी है।
वहीं कोरोना से मरने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 19 लोगों की कोरोना जान चली गई है। जिसमे से 12 लोग केरल के हैं। देश में अभी तक कोरोना से 528216 लोगों की जान जा चुकी है। कुल कोरोना मामलों की तुलना में अब देश में कोरोना के एक्टिव केस सिर्फ .10 फीसदी है। वहीं रिकवरी दर 98.71 फीसदी हो गई है। साप्ताहित पॉजिटिविटी दर 1.70 फीसदी है। देश मे कोरोना के अभी तक कुल 89.02 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 355231 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।