
FATF की ग्रे लिस्ट से पाकिस्तान बाहर, जानिए भारत ने क्या कहा?
India Reaction on Pakistan FATF Gray List: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट से बाहर हो गया है। 4 साल बाद आतंकवादियों की फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर सख्त कार्रवाई करने की वजह से वैश्विक निगरानी संस्था FATF ने पाकिस्तान को "ग्रे लिस्ट" से हटा दिया है, जिस पर अब भारत की तरफ से बयान जारी किया गया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह वैश्विक हित में है कि दुनिया स्पष्ट है कि पाकिस्तान को अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों से होने वाले आतंकवाद और आतंकवादी वित्तपोषण के खिलाफ विश्वसनीय, सत्यापन योग्य, अपरिवर्तनीय और निरंतर कार्रवाई जारी रखनी चाहिए।
It is in global interest that the world remains clear that Pakistan must continue to take credible, verifiable, irreversible & sustained action against terrorism & terrorist financing emanating from territories under its control: Ministry of External Affairs spox Arindam Bagchi pic.twitter.com/feyvbSItUa
— ANI (@ANI) October 21, 2022
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि FATF की जांच के परिणामस्वरूप, पाकिस्तान को कुख्यात आतंकवादियों के खिलाफ कुछ कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया गया है, जिसमें 26/11 को मुंबई में पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के खिलाफ हमलों में शामिल लोग शामिल हैं। भारत समझता है कि मनी लांड्रिंग और आतंक को वित्त मुहैया कराने के खिलाफ पाकिस्तान एशिया-प्रशांत समूह (एपीजी) के साथ काम करेगा।
अमेरिका
मेहरबान,
पाकिस्तान
पहलवान!
IMF
के
बाद
FATF
जीता,
और
कितनी
मदद
देंगे
बाइडेन?
आपको बता दें कि FATF अध्यक्ष सिंगापुर के टी. राजा कुमार ने शुक्रवार रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से बाहर किया गया है। संगठन के बयान के अनुसार पाकिस्तान अब FATF की बढ़ी हुई निगरानी प्रक्रिया के अधीन नहीं है। वह धन शोधन विरोधी और आतंकवाद विरोधी वित्तपोषण प्रणाली (AML/CFT) को और बेहतर बनाने के लिए APG ऑन मनी लॉन्ड्रिंग के साथ काम करना जारी रखेगा। FATF अध्यक्ष टी राजा कुमार के मुताबिक हालांकि पाकिस्तान ओर से अभी भी काम किया जाना बाकी है।