क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

LIVE: पीएम मोदी ने कहा- भारत-जापान में वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने की है क्षमता

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

अहमदाबाद। आज देश का एक और सपना सच हो गया। आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोगी साबरमती रेलवे स्टेशन के पास एथलेटिक स्टेडियम में महत्वाकांक्षी 1.08 लाख करोड़ रुपये के अहमदाबाद-मुंबई हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर दिया। मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली यह देश की पहली बुलेट ट्रेन 508 किमी का फासला 3 घंटे में तय करेगी।

inauguration of Mumbai-Ahmedabad bullet train By pm modi and pm shinzo live and latest update

Recommended Video

Shinzo Abe's India Visit: PM Modi and Shinzo Abe will lay foundation of Bullet Train Today | वनइंडिया हिंदी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आधारशिला रखने के बाद भारतीय व जापानी प्रतिनिधिमंडल के बीच एक निवेश शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें जापान विदेश व्यापार संगठन और जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बुलेट ट्रेन की क्षमता 750 यात्रियों की होगी। इसके चलने से मुंबई-अहमदाबाद के बीच यात्रा की दूरी सात से घटकर तीन घंटे रह जाएगी।

पढ़ें लाइव अपडेट्स

05.40PM- पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत-जापान में वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने की क्षमता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं यह कहता रहा हूं 21वीं सदी एशिया की है। आज, एशिया ग्लोबल ग्रोथ का केंद्र बनकर उभर रहा है। जापान की इंडस्ट्रीयल टाउनशिप के लिए 4 लोकेशन चुनी गई हैं जो गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हैं।

05.30PM- गुजरात के गांधीनगर में भारत-जापान वार्षिक समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे शामिल हुए। मेरा जापान से जुड़ाव दशकभर पुराना है। मैं यहां मिनी जापान देखना चाहता हूं, ये सपना सच हो रहा है।

1.40 PM- साझा प्रेस वार्ता के दौरान मोदी ने कहा कि - मैं शिजो आबे का स्वागत करता हूं।

1.38P PM- जापान और भारत के बीच रक्षा समेत कई क्षेत्रों में हुए समझौते

1.35 PM- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधान मंत्री शिंजो आबे ने दोनों देशों के बीच समझौतों का आदान प्रदान किया।

Bullet Train LIVE: कम समय में प्रोजेक्ट पूरा करने का होगा प्रयास- पीएम मोदी

11.30 AM- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अहमदाबाद, गुजरात में दांडी कुटीर संग्रहालय का दौरा करते हुए-

Bullet Train LIVE: कम समय में प्रोजेक्ट पूरा करने का होगा प्रयास- पीएम मोदी

Bullet Train LIVE: कम समय में प्रोजेक्ट पूरा करने का होगा प्रयास- पीएम मोदी

11:10 AM - हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट आधुनिक रेलवे निर्माण का integral part है : पीएम मोदी

11:05 AM- रेलवे ट्रैक को doubling करना और इलेक्ट्रिफिकेशन करना उसपर बल दिया है : पीएम मोदी

11:00 AM- Railway हो या Highway, Waterway हो या Airway, हम सभी क्षेत्रों में अप्रत्याशित गति से कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं: PM मोदी

10:58 AM- हम देश के future proofing पर ध्यान दे रहे हैं ताकि आने वाली पीढ़ियों के हिसाब से इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जा सके: PM मोदी

ये भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन के उद्घाटन पर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी, पढ़िए भाषण की खास बातेंये भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन के उद्घाटन पर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी, पढ़िए भाषण की खास बातें

10:55 AM - इससे मेक इन इंडिया को भी मजबूती मिलेगी। Direct और Indirect Employment के हजारों अवसर भी ये प्रोजेक्ट अपने साथ लेकर आ रहा है: PM Modi
10:50 AM -Technology transfer से railways को फायदा होगा, technicians, manufacturers को लाभ मिलेगा और एक तरह से पूरा रेलवे नेटवर्क लाभान्वित होगा: PM मोदी
10:48 AM -हाई स्पीड ट्रेन से ना सिर्फ यातायात सुलभ होगा बल्कि व्यापार को भी बल मिलेगा : पीएम मोदी
10:46 AM -मैं मानता हूँ कि टेक्नोलॉजी सभी के लिए है। टेक्नोलॉजी का लाभ तभी है जब देश का सामान्य नागरिक भी इसका उपयोग कर सके: PM मोदी

Bullet Train LIVE: बुलेट ट्रेन से रफ्तार और रोजगार दोनों में होगी वृद्धि- पीएम मोदी

10:44 AM -मुंबई-अहमदाबाद रूट पर एक नया economic system भी विकसित हो रहा है। पूरा area ही एक Single Economic Zone में परिवर्तित हो जाएगा: पीएम मोदी
10:42 AM -मैं जापान का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूँ जो इस प्रोजेक्ट के लिए तकनीक और आर्थिक मदद के साथ भारत के सहयोग के लिए आगे आया है: पीएम मोदी
10:40 AM -इस हाई स्पीड रेलवे सिस्टम से ना सिर्फ दो जगहों के बीच दूरी कम होगी बल्कि 500 किलोमीटर दूर बसे दो शहरों के लोग भी और पास आएंगे: पीएम मोदी
10:41 AM -भारत को ऐसा दोस्त मिला है जिसने बुलेट ट्रेन के लिए 88 हजार करोड़ का कर्ज सिर्फ 0.1 प्रतिशत की ब्याज दर पर देने का वादा किया है: पीएम मोदी

Bullet Train LIVE:अगर हम साथ मिलकर काम करते हैं, तो कुछ भी असंभव नहीं है-शिंजो

10:38 AM -अगर कोई ये कहे कि बिना ब्याज के ही लोन ले लो और दस-बीस नहीं, पचास साल में चुकाओ, तो आप यकीन करेंगे क्या? पीएम मोदी
10:36 AM -जब इतनी तेज गति से बदलाव आ रहा है तो आज हमारा जोर कनेक्टिविटी से आगे बढ़कर हाई स्पीड कनेक्टिविटी पर है : पीएम मोदी

ये भी पढ़ें: Japan का Ja और India का I, मिलकर Jai बनते हैं, 'जय जापान-जय भारत' : शिंजो आबे ये भी पढ़ें: Japan का Ja और India का I, मिलकर Jai बनते हैं, 'जय जापान-जय भारत' : शिंजो आबे

Bullet Train LIVE:अगर हम साथ मिलकर काम करते हैं, तो कुछ भी असंभव नहीं है-शिंजो

10:28 AM -बुलेट ट्रेन परियोजना, एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो तेज गति, तेज प्रगति, के साथ-साथ तेज टेक्नोलॉजी के माध्यम से तेज परिणाम लाने वाला है : पीएम
10:27 AM -पीएम मोदी ने कहा- ये न्यू इंडिया है, आज का दिन जापान और भारत के रिश्तों के लिए ऐतिहासिक और भावनात्मक अवसर।
10:25 AM -पीएम मोदी ने गुजराती में किया शिंजो आबे का अभिवादन।
10:26 AM -शिंजो ने अपना भाषण धन्यवाद कह कर खत्म किया।
10:25 AM -शिंजो ने कहा कि मुझे वाकई गुजरात और भारत पसंद है। मैं भारत के लिए जो कुछ भी कर सकता हूं, मैं करूँगा
10:24 AM -शिंजो आबे ने कहा- मैं चाहता हूं कि जब मैं यहां आऊँ तो मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक शिंकानसेन यानी बुलेट ट्रेन में मुंबई तक बात करते हुए जाउं।
10:23 AM -शिंजो आबे ने कहा- जापान का JA और इंडिया का I मिलकर JAI बनता है, जिससे विजय होती है।
10:21 AM -शिंजो आबे ने कहा- अगर हम साथ मिलकर काम करते हैं, तो कुछ भी असंभव नहीं है।

Bullet Train LIVE: ग्लोबल और दूरदर्शी नेता है पीएम मोदी- शिंजो

10:20 AM -जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अाबे ने "नमस्कार" के साथ अपनी बात शुरू की।

Bullet Train LIVE:अगर हम साथ मिलकर काम करते हैं, तो कुछ भी असंभव नहीं है-शिंजो

10:15 AM -बुलेट परियोजना का मोदी और आबे ने किया उद्घाटन। काम हुआ शुरू।
10:10 AM -वड़ोदरा में HSR इंस्टीट्यूट का आबे और मोदी ने किया उद्घाटन।
10:00 AM -महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी से कहा- शिलान्यास अहमदाबाद में किया, जब ट्रेन का उद्घाटन करना होगा तो मुंबई जरूर आएं।

Bullet Train LIVE: उद्घाटन स्थल पर पहुंचे आबे और मोदी, कुछ ही देर में होगा शिलान्यास

09:58 AM -पीयूष गोयल ने कहा कई लोगों ने राजधानी ट्रेन की शुरूआत में आलोचना की लेकिन अब यह ट्रेन हर किसी में यात्रा करना चाहता है।

Bullet Train LIVE: उद्घाटन स्थल पर पहुंचे आबे और मोदी, कुछ ही देर में होगा शिलान्यास

09:58 AM -अहमदाबाद में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- यह बुलेट ट्रेन भारत और जापान के बीच भाईचारे का प्रतीक होगा।
09:56 AM -मंच पर मोदी और आबे समेतप गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, गुजरात के सीएम विजय रुपाणी और रेल मंत्री पीयूष गोयल मौजूद।

Bullet Train LIVE: उद्घाटन स्थल पर पहुंचे आबे और मोदी, कुछ ही देर में होगा शिलान्यास

09:55 AM -बुलेट ट्रेन का मॉडल देखते आबे और मोदी

Bullet Train LIVE: कुछ ही देर में मोदी और शिंजो आबे ने करेंगे शिलान्यास
Bullet Train LIVE: कुछ ही देर में मोदी और शिंजो आबे ने करेंगे शिलान्यास
Bullet Train LIVE: कुछ ही देर में मोदी और शिंजो आबे ने करेंगे शिलान्यास

09:52 AM -उद्घाटन स्थल पर पहुंचे आबे और मोदी

Bullet Train LIVE: कुछ ही देर में मोदी और शिंजो आबे करेंगे शिलान्यास
Bullet Train LIVE: कुछ ही देर में मोदी और शिंजो आबे करेंगे शिलान्यास

09.30 AM -मुंबई में तैयारियों की एक तस्वीर, रेलवे स्टेडियम में तैयार मंच

Comments
English summary
inauguration of Mumbai-Ahmedabad bullet train By pm modi and pm shinzo live and latest update
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X