क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Axis बैंक के एटीएम से निकले पांच गुना ज्यादा नोट, बैंक को लगी 2 लाख की चपत

महाराष्ट्र के नासिक में एक्सिस बैंक को खराब एटीएम के चलते दो लाख का नुकसान हो गया। नासिक में एक्सिक बैंक का एटीएम खराब हो गया था, जिसके कारण मशीन से जितनी राशि निकाली जा रही थी, वो उसका पांच गुना दे रहा था। जब तक बैंक लोगों को और पैसा निकालने के लिए रोकता, तब तक दो लाख रुपये निकाले जा चुके थे।

Google Oneindia News
Axis Bank

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में एक्सिस बैंक को खराब एटीएम के चलते दो लाख का नुकसान हो गया। नासिक में एक्सिक बैंक का एटीएम खराब हो गया था, जिसके कारण मशीन से जितनी राशि निकाली जा रही थी, वो उसका पांच गुना दे रहा था। जब तक बैंक लोगों को और पैसा निकालने के लिए रोकता, तब तक दो लाख रुपये निकाले जा चुके थे। बैंक पुलिस के साथ मिलकर उन लोगों की जांच कर रही है, जो पांच गुना अधिक राशि एटीएम से लेकर गए हैं।

बैंक को लगा दो लाख का चूना

बैंक को लगा दो लाख का चूना

महाराष्ट्र के नासिक में एक्सिस बैंक को दो लाख का चूना लग गया। बैंक का एटीएम खराब होने से ग्राहकों को मशीन से पांच गुना अधिक राशि मिली। बैंक के दो ग्राहक जब विजय नगर स्थित एटीएम से पैसे निकालने गए, तो उन्हें पांच गुना अधिक राशि मिली। बैंक अधिकारी ने बताया कि 1000 रुपये निकालने वाले ग्राहक को एटीएम से 5000 रुपये मिले। वहीं अमोल गोलायट ने एटीएम ले 4,000 रुपये निकाले थे, लेकिन 20,000 कैश मशीन से निकला।

4 हजार निकालने पर मिले 20,000 रुपये

4 हजार निकालने पर मिले 20,000 रुपये

अमोल गोलायट ने इस बारे में बैंक को सूचना दी, जिसके बाद असिस्टेंट मैनेजर प्रवीण भिसे मौके पर पहुंचे। भिसे ने बताया कि एटीएम में एक दिन पहले ही कैश डाला गया था और जब तक ये मामला नजर में आया, तब तक एटीएम से 2 लाख रुपये निकाले जा चुके थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाकी ग्राहकों को पैसे निकालने से रोका। बैंक ने एटीएम की तकनीकी खराबी और उन लोगों की जांच शुरू कर दिया है, जो ज्यादा राशि घर लेकर गए हैं।

अधिक राशि ले जाने वालों की जांच करेगी बैंक

अधिक राशि ले जाने वालों की जांच करेगी बैंक

बैंक सीसीटीवी फुटेज के जरिये इन लोगों का पता लगाएगी, ताकि उनसे अधिक राशि वापस वसूल की जा सके। इस पूरी घटना पर एक्सिस बैंक के प्रवक्ता ने कहा, 'ये घटना कैश रिप्लेनिशमेंट एजेंसी के ऑपरेशनल एरर के चलते हुई है। मामले को सुलझा लिया गया है और ग्राहकों या बैंक को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।'

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की बात सुन इस कांग्रेस कार्यकर्ता ने खोली पकौड़े की दुकान, चल पड़ा 'बिजनेस'

Comments
English summary
In Nashik, Axis Bank ATM Dispense Money Five Times More Due To A Technical Fault In The Machine.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X