क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

J&k:नजरबंदी में उमर अब्दुल्ला-महबूबा मुफ्ती को मिला पसंदीदा काम, जानिए क्या करते हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली- जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पिछले 12 दिनों से हिरासत में हैं। इन दोनों नेताओं को पिछले 4 अगस्त को देर रात नजरबंद किया गया था। पहले दोनों नेताओं को श्रीनगर के हरि निवास पैलेस में ही रखा गया था। लेकिन, जानकारी के मुताबिक जब एक दिन दोनों नेता प्रदेश की मौजूदा हालात को लेकर एक-दूसरे पर दोषारोपण करते हुए लड़ पड़े तो दोनों को अलग कर दिया गया। ऐसे में यह जानना बेहद दिलचस्प है कि वो अपना समय कैसे गुजार रहे हैं। क्योंकि, उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, सिर्फ हिरासत में रखा गया है। एक दायरे के अंदर वो अपना वक्त सामान्य तरीके से गुजारने के लिए स्वतंत्र हैं। उनपर आम कैदियों जैसी कोई पाबंदी नहीं है। लिहाजा उन्हें इस वक्त में अपनी हॉबी और पसंसदीदा कार्यों में दिल लगाने का बेहतरीन अवसर मिला हुआ है और शायद वे इसका भरपूर आनंद उठा भी रहे हैं।

हिरासत में ऐसे कट रही है उमर अब्दुल्ला की जिंदगी

हिरासत में ऐसे कट रही है उमर अब्दुल्ला की जिंदगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का ज्यादातर वक्त जिम में एक्सरसाइज करते हुए गुजर रहा है। यानि वे अपनी सेहत को पूरी तरह से फिट करने में लगे हुए हैं। इसके अलावा उन्हें जो भी समय मिलता है उसका इस्तेमाल वे विडियो गेम्स खेलने या हॉलीवुड की पसंदीदा फिल्में देखकर गुजार रहे हैं। गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला को टेक सैवी राजनेता माना जाता है, जो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ऐक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पर फैसला लेने से पहले एहतियाती कार्रवाई के तहत जब अब्दुल्ला को हिरासत में लेकर उनके गुपकार आवास से हरि निवास लाया गया तो उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों से विडियो गेम की मांग की, ताकि उनका समय आसानी से गुजर से। लेकिन, शुरुआत में अधिकारियो ने उनकी मांग ये खहकर खारिज कर दी थी कि ज्यादातर विडियो गेम्स के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है। इसपर अब्दुल्ला ने उनसे कहा कि वे पुराना विडियो गेम खेल लेंगे, जिसमें नेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये सब करते हुए भी उनके पास जो समय बच जाता है, उसमें वह पैलेस के गार्डन में टहलते हुए बिता रहे हैं।

महबूबा का ऐसे गुजर रहा है वक्त

महबूबा का ऐसे गुजर रहा है वक्त

पीडीपी चीफ और जम्मू-कश्मीर की एक और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को इस वक्त श्रीनगर के चश्मे शाही हट में रखा गया है। यह खूबसूरत हट जम्मू-कश्मीर टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का है। जानकारी के मुताबिक महबूबा आजकल अपना ज्यादातर वक्त अपनी पसंदीदा किताबें पढ़कर बिता रही हैं। किताबों के अलावा वो आजकल दुआ भी खूब कर रही हैं, जिससे शायद उनको मानसिक शांति मिल रही है। यहां पर उन्हें मुगल गार्डन के आसपास के इलाकों में टहलने की भी आजादी मिली हुई है और खबरों के मुताबिक वे अक्सर मुगल गार्डन के आसपास चहलकदमी करती देखी जाती हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें-श्रीनगर में सोमवार को खुल जाएंगे 190 प्राइमरी स्‍कूल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम</strong>इसे भी पढ़ें-श्रीनगर में सोमवार को खुल जाएंगे 190 प्राइमरी स्‍कूल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दोनों को इसलिए अलग करना पड़ा था

दोनों को इसलिए अलग करना पड़ा था

शुरू में महबूबा को भी उमर के साथ हरि निवास में ही रखा गया था। लेकिन, जब दोनों नेताओं के बीच जम्मू-कश्मीर की हालात को लेकर जोरदार झगड़े होने शुरू हो गए तो महबूबा को हरि निवास से हटाकर चश्मे शाही हट में ले जाया गया। खबरों के मुताबिक एकबार महबूबा ने अपने कमरे से अब्दुल्ला को टहलता देखकर अपने लिए भी वॉकिंग की इजाजत मांगी थी, लेकिन जब उन्हें वहां इसके लिए मना किया गया तो वो उमर पर जोर से चिल्ला पड़ीं थीं। उन्होंने अपनी भड़ास अब्दुल्ला परिवार पर निकाली थी कि उन्हीं के चलते कश्मीर में यह समस्या पैदा हुई है। दोनों एक-दूसरे से इस बात को लेकर झगड़ने लगे कि आज उन्हीं की वजह से बीजेपी का कश्मीर में दखल बढ़ा है, जिसके चलते आर्टिकल 370 हटाना मुमकिन हुआ है। किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए सुरक्षा अधिकारियों ने दोनों नेताओं को अलग-अलग जगह पर रखना ही मुनासिब समझा है।

फारूक अब्दुल्ला पर भी सख्ती

फारूक अब्दुल्ला पर भी सख्ती

इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक अब नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को भी उनके घर से बाहर निकलने की आजादी नहीं दी जा रही है। गौरतलब है कि हाल ही में वे अपने घर से निकलकर पास के एक होटल में पहुंच गए थे और मीडिया वालों से बात की थी। तब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी लोकसभा में कहा था कि अब्दुल्ला को नजरबंद नहीं किया गया है। लेकिन, उस दिन के बाद से बड़े अब्दुल्ला फिर से सामने नहीं आए हैं।

इल्तिजा मुफ्ती भी घर में ही हैं

इल्तिजा मुफ्ती भी घर में ही हैं

जानकारी के मुताबिक महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को भी घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। खबरों के मुताबिक घर से निकलने के लिए वो दरवाजा भी पीटती हैं और चिल्लाते हुए भी सुनी गई हैं। हाल ही में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को एक खत लिखकर आरोप लगाया था कि उन्हें जानवरों की तरह पिंजरे में कैद कर दिया गया है।

कई और भी नेता हैं हिरासत में

कई और भी नेता हैं हिरासत में

इन सबके अलावा जम्मू-कश्मीर के कई और मुख्यधारा के राजनेता को अभी हिरासत में ही रखा गया है। इनमें पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन समेत नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के बड़े नेता भी शामिल हैं। इन सबको डल झील के किनारे सेंटूर लेक व्यू होटल के अलग-अलग कमरों में रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक हिरासत में सज्जाद लोन ने अपने लिए फाइव स्टार होटल का खाना भी मांगा था। हालांकि, अधिकारी इन नेताओं की सभी वाजिब मांगों को पूरी करने की सारी कोशिशें कर रहे हैं। बता दें कि आर्टिकल 370 हटाने के बाद से प्रदेश में 700 लोगों को हिरासत में रखा गया है, जिनमें मुख्यधारा की पार्टियों के नेता, अलगाववादी और उनके समर्थक भी शामिल हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें- Kashmir Issue: इमरान खान को कभी माफ नहीं कर पाएंगे डोनाल्ड ट्रंप</strong>इसे भी पढ़ें- Kashmir Issue: इमरान खान को कभी माफ नहीं कर पाएंगे डोनाल्ड ट्रंप

Comments
English summary
In detention, Omar Abdullah giving time to video games,gym & Mehbooba to praying,reading
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X