ICICI बैंक-वीडियोकॉन लोन मामले में दीपक कोचर को मिली जमानत
मुंबई: ICICI बैंक-वीडियोकॉन लोन मामले ICICI बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को बॉम्बे हाईकोर्ट से गुरुवार को जमानत मिल गई है।

बता दें 12 फरवरी को आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ICICI बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर को एक विशेष अदालत ने जमानत दे दी थी। जमानत याचिका कोचर ने विशेष पीएमएलए अदालत में पेशी हुई थी जिसमें न्यायधीश एए नांदगांवकर ने उन्हें 5 लाख के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दी गई थी साथ ही कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि चंदा कोचर बिना अनुमति विदेश की यात्रा नहीं कर सकती।
गौरतलब है कि चंदा कोचर पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है। इस मामले में ईडी ने सितंबर 2020 में चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था। चंद्रा कोचर की एक याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी खारिज कर दिया था। इसके बाद चंदा कोचर ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। चंदा कोचर ने बताया था कि उनकी बर्खास्तगी गलत तरीके से की गई है, जबकि उन्होंने खुद इस्तीफा दिया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि जब आपने खुद ही इस्तीफा दिया था, तो फिर यह क्यों कहा कि आपको बर्खास्त किया गया है।