Bipin Rawat: जानिए CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका के बारे में, समाज के लिए काफी किया है काम
नई दिल्ली, 08 दिसंबर। हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत का निधन हो गया है, वायु सेना ने उनके मौत की पुष्टि कर दी है। आपको बता दें कि रावत के साथ हेलिकॉप्टर में उनकी पत्नी मधुलिका समेत 14 लोग हेलिकॉप्टर में सवार थे। इस भयंकर घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने भी दुःख जताया है।

मधुलिका रावत एक जानी-मानी समाज सेविका हैं
आपको बता दें कि बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस थे, जिनकी पत्नी मधुलिका एक जानी-मानी समाज सेविका थीं, उन्होंने कैंसर मरीजों के लिए काफी काम किया था।
यह पढ़ें:Bipin Rawat's Profile: CDS रावत के खून में है देशभक्ति, कहलाते हैं 'काउंटर विशेषज्ञ'

मनोविज्ञान में स्नातक किया है
वैसे तो उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में स्नातक किया था और वो आर्मी वोमेन वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट भी थीं। अक्सर रावत के साथ नजर आने वाली मधुलिका रावत आर्मी की महिला ग्रुप में काफी लोकप्रिय भी रहीं। बिपिन और मधुलिका को शादी से दो बेटियां हैं।

विमान में सवार लोगों की सूची आई सामने
आपको बता दें कि Mi-17 हेलीकॉप्टर दिल्ली से सुलूर जा रहा था, जिसमें सवार लोगों की लिस्ट सामने आई है। जिसमें 14 लोग सवार थे। इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांसनायक विवेक कुमार, लांसनायक बी साईं तेजा और हवलदार सतपाल का नाम सामने आया।
वायुसेना ने किया था Tweet
भारतीय वायुसेना ने अपने ट्वीट में कहा था कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन: अमित शाह
सीडीएस जनरल रावत की मौत के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 'देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन हैं, हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है।उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है, मुझे गहरा दुख हुआ है।'