क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लापता विमान AN-32 की सूचना देने वाले को वायुसेना देगी पांच लाख रुपये इनाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के लापता विमान ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एएन-32 का अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है। विमान सोमवार को चालक दल के 8 सदस्य और 5 यात्रियों के साथ लापता हुआ था। इसी बीच शनिवार शाम को भारतीय वायुसेना ने ऐलान किया कि जो भी विमान के बारे में सटीक जानकारी देगा, उसे 5 लाख रुपये नकद इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। खराब मौसम के बीच शनिवार को छठे दिन भी खोज अभियान जारी रहा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।

वायुसेना देगी 5 लाख ईनाम

डिफेंस पीआरओ विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने शिलांग में बताया कि एयर मार्शल आरडी माथुर,एओसी इन कमांड, इस्टर्न एयर कमांड ने लापता विमान की भरोसेमंज जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। ये इनाम उस व्यक्ति या समूह(व्यक्तियों) को मिलेगा, जो इसके बारे में सही जानकारी देंगे। 6 दिन से लापता विमान में कुल 13 लोग सवार थे।

इन नंबरो पर दे सकते हैं सूचना

डिफेंस पीआरओ विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने शिलांग में ये भी बताया कि लापता विमान के बारे में 0378-3222164, 9436499477, 9402077267, 9402132477 नंबरों पर फोन करके सूचना दी जा सकती है। उन्होंने विमान की तलाश के बारे में बताते हुए कहा कि वायुसेना लापता विमान लापता विमान ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एएन-32 की तलाश के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। भारतीय वायुसेना इसके लिए सेना, अरुणाचल प्रदेश के प्रशासन और अन्य राष्ट्रीय एजेंसियों की मदद ले रही है।

विमान कैसे हुआ लापता

विमान कैसे हुआ लापता

रूस द्वारा बनाए गए इस विमान ने सोमवार को असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी। ये वहां से अरुणाचल प्रदेश के शि-योमि जिले के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए रवाना हुआ था। जमीनी नियंत्रण कक्ष के साथ विमान का संपर्क दोपहर एक बजे टूट गया। विमान में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे। सर्च ऑपरेशन में शामिल आईएएफ ऑफिसर्स की मानें तो पहाड़ी इलाका होने की वजह से खासी दिक्‍कतें आ रही हैं। एएन-32 का संपर्क आखिरी बार अरुणाचल प्रदेश के अलॉन्‍ग से हुआ था और यह इलाका बहुत ही घनी आबादी वाला इलाका है। मौसम अक्‍सर खराब रहता है। खराब मौसम भी सर्च ऑपरेशन में सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है।

<strong>ये भी पढ़ें- Missing AN-32: 1986 से गायब हो रहा एयरक्राफ्ट, आज तक नहीं तलाश पाया कोई</strong>ये भी पढ़ें- Missing AN-32: 1986 से गायब हो रहा एयरक्राफ्ट, आज तक नहीं तलाश पाया कोई

Comments
English summary
iaf announce Rs 5 lakhs for provide information of the missing AN-32 aircraft
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X