क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Human Development Index में भारत एक पायदान और फिसला, UN की रिपोर्ट में जानें कौन से देश टॉप पर

Google Oneindia News

Human development Index:।मानव विकास सूचकांक यानि ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स में भारत एक पायदान नीचे फिसल गया है। 189 देशों की लिस्ट में भारत 130वीं रैंक से फिसलकर 131वीं रैंक पर पहुंच गया है। युनाइटेड नेसंश डेवलपमेंट प्रोग्राम की ओर से जो रिपोर्ट जारी की गई है उसके अनुसार भारत की मौजूदा रैंकिंग 131 हो गई है जोकि पिछले वर्ष 130 थी। बता दें कि एचडीआई का आंकलन मुख्य रूप से तीन आधार पर किया जाता है, जिसमे जन्म के समय जीवन की उम्मीद, शिक्षा और प्रति व्यक्ति आय शामिल हैं। लेकिन अब इसमे दो नए कारक कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन और मैटीरियल फुटप्रिंट जिससे धरती पर दबाव बढ़ता है को भी जोड़ा गया है।

human

ताजा रिपोर्ट के अनुसार एचडीआई 2020 लिस्ट में नॉर्वे, आयरलैंड और स्विट्जरलैंड शीर्ष स्थान पर हैं। वहीं हॉन्गकॉन्ग चौथे पायदान पर है और आइसलैंड पांचवे स्थान पर है। जर्मनी इस लिस्ट में छठे पायदान पर है। रिपोर्ट में चीन की रैंकिंग 85 है जबकि पाकिस्तान इस लिस्ट में 154वीं रैंक पर है। जबकि अमेरिका इस लिस्ट में 17वें स्थान पर है। साउथ एशियन देशों की बात करें तो भारत 131, बांग्लादेश 133, श्रीलंका 72, मालदीव 95, नेपाल 142, भूटान 129वें स्थान पर है।

इस वर्ष की रिपोर्ट की थीम मानव विकास और एंथ्रोपोसीन पर आधारित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2100 तक दुनिया के सबसे गरीब देश 100 दिन और विषम मौसम का सामना कर सकते हैं, ऐसा हर साल पर्यावरण में हो रहे बदलाव की वजह से हो सकता है। रिपोर्ट को भारत में सार्वजनिक तौर पर आज लॉन्च किया जाएगा। इसे वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए लॉन्च किया जाएगा, जिसमे यूएन इंडिया के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर रेनाटा डेसालियन, नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद, यूएनडीपी के प्रतिनिधि शोको नोडा और टेरी के डायरेक्टर जनरल अजय माथुर शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें- भारत-पाक जंग के 50 साल पूरे: इसी लड़ाई में हरियाणा के सूबेदार मेजर प्रताप ने पुंछ को दुश्मन से बचाया थाइसे भी पढ़ें- भारत-पाक जंग के 50 साल पूरे: इसी लड़ाई में हरियाणा के सूबेदार मेजर प्रताप ने पुंछ को दुश्मन से बचाया था

Comments
English summary
Human development index: India slips to 131 rank in HDI.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X