क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टोक्यो ओलंपिक: हाई जंप में दो स्वर्ण पदक क्यों दिए गए?

टोक्यो ओलंपिक की हाई जंप स्पर्धा में एक अद्भुत घटना हुई जब गोल्ड मेडल एक नहीं दो खिलाड़ी को मिला. लेकिन ये कैसे हुआ?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
मुताज़ एसा बार्शिम ने ओलंपिक अधिकारियों से निवेदन किया कि उन्हें दो गोल्ड मेडल दे दिए जाएं जिस पर उनसे कहा गया कि अगर वे इसे साझा करने को राज़ी हैं तो दिया जा सकता है.
BBC
मुताज़ एसा बार्शिम ने ओलंपिक अधिकारियों से निवेदन किया कि उन्हें दो गोल्ड मेडल दे दिए जाएं जिस पर उनसे कहा गया कि अगर वे इसे साझा करने को राज़ी हैं तो दिया जा सकता है.

ओलंपिक के हाई जंप फ़ाइनल में एक अद्भुत संयोग देखने को मिला है जिसमें क़तर के मुताज़ एसा बार्शिम और इटली के जियानमार्को तांबेरी ने स्वर्ण पदक जीता है.

दो घंटे की बेहद थकाऊ प्रतियोगिता के बाद दोनों खिलाड़ी 2.37 मीटर का बेस्ट क्लीयरेंस ही रिकॉर्ड कर पाए.

इसके बाद दोनों खिलाड़ियों को जंप-ऑफ़ का मौक़ा दिया गया, लेकिन अपनी खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए दोनों अपने टाइटल को आपस में बांटने पर सहमत हुए जिसका काफ़ी जश्न मनाया गया.

यह भी पढ़ें: लवलीना बोरगोहाईं: मोहम्मद अली से ओलंपिक मेडल तक का सफ़र

1912 के बाद पहली बार ऐसा संयोग

2.39 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ने की दोनों ने तीन असफल कोशिशें कीं जो कि एरर-फ़्री रिकॉर्ड रहा. वे इस टाइटल के एकमात्र अधिकार के लिए आगे भी प्रतियोगिता में भाग ले सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

इसके बावजूद दोनों खिलाड़ियों ने इतिहास रचा. 1912 के बाद ओलंपिक में ऐसा पहली बार था जब एथलेटिक्स में पहली बार पोडियम पर एक पदक के लिए दो खिलाड़ी एक साथ पहुंचे.

बेलारूस के मकसिम नेदासेकाउ ने कांस्य पदक जीता और उन्होंने भी 2.37 मीटर की छलांग लगाई थी. लेकिन प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने अधिक असफल प्रयास किए थे.

क़तर के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी

तांबेरी और बार्शिम ने अपने कोच और टीम के साथियों के साथ जश्न मनाने से पहले एक-दूसरे को गले लगाया और अपने सिर के ऊपर अपने-अपने देश के झंडे को लहराया.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: बेलारूस की एथलीट का वापस जाने से इनकार

बार्शिम अपने एक के बाद एक कई विश्व ख़िताबों में इस स्वर्ण पदक को भी लगा सकते हैं क्योंकि वो क़तर के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले शनिवार को फ़ारेस एलबाख़ ने 96 किलोग्राम की वेटलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में क़तर के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था.

तांबेरी जब ट्रैक पर इस जीत का जश्न मना रहे थे तभी उनकी टीम के दूसरे खिलाड़ी लेमॉन्च मार्सेल जैकब्स उनसे आकर लिपट गए. जैकब्स ने पुरुषों की 100 मीटर फ़ाइनल रेस का स्वर्ण पदक जीता है.

भयानक चोट खाने के बाद दोनों ने की वापसी

तांबेरी को रियो ओलंपिक से पहले टांग में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें बाहर होना पड़ा था.
BBC
तांबेरी को रियो ओलंपिक से पहले टांग में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें बाहर होना पड़ा था.

दोनों खिलाड़ी अपने करियर के दौरान मुश्किल चोटों से उबरे हैं, लेकिन बार्शिम कहते हैं कि उनका बलिदान इसके लिए काफ़ी है.

वो कहते हैं, "ये बेहद शानदार है. यह एक सपने जैसा है और मैं उससे जागना नहीं चाहता हूं."

यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट: ओलंपिक के 'दंगल' में पहलवानी करके मेडल जीत पाएंगी?

"मैं कई दौर से गुज़रा हूं. पांच सालों से मैं कई चोटों और कई हारों के साथ इसका इंतज़ार कर रहा था. लेकिन आज हम यहां पर इस लम्हे और सभी बलिदानों को साथ साझा करने के लिए हैं. इस लम्हे के लिए वो काफ़ी है."

तांबेरी को भयानक चोटों से गुज़रना पड़ा है इसके कारण 2016 में उन्हें रियो ओलंपिक से पीछे हटना पड़ा था और उनके करियर को ख़तरा था.

वो कहते हैं, "मेरी चोटों के बाद मैं वापसी करना चाहता था, लेकिन अब मेरे पास गोल्ड है जो अद्भुत है. मैंने इसका कई बार ख़्वाब देखा था."

"2016 में रियो से पहले मुझसे कहा गया कि इसमें ख़तरा है और मैं आगे कभी भाग नहीं ले पाऊंगा. यह एक लंबी यात्रा रही है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
how two friends decided to share olympic gold medal in tokyo
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X