तिहाड़ जेल में आम कैदियों की तरह गुजरी चिदंबरम की पहली रात, डिनर में मिला दाल-रोटी और चावल
नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम 19 सितंबर तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया है, तिहाड़ जेल में चिदंबरम की एंट्री गेट नंबर चार से हुई, गुरूवार को उनकी जेल में पहली रात थी, जेल में बंद करने से पहले चिदंबरम का मेडिकल टेस्ट किया गया और फिर डिनर में रोटी, दाल और चावल दिया गया जबकि आज सुबह नाश्ते में उन्हें पोहा और चाय दिया गया। गौरतलब है कि रोज एवेन्यू कोर्ट ने चिदंबरम के वकील की उनको सीबीआई कस्टडी में ही रखने या घर पर नजरबंद रखने की दलील ना मानते हुए 19 सितंबर तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया है।

तिहाड़ में जेल नंबर 7 में चिदंबरम
इस पहले मीडिया से बात करते हुए तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल (डीजी) संदीप गोयल ने बताया था कि पी. चिदंबरम तिहाड़ में जेल नंबर 7 में रहेंगे, उन्हें एक अलग सेल में रखा जाएगा। कांग्रेस नेता को खाने में रोटी, दाल और सब्जी दिया जाएगा। इसके अलावा कोर्ट के आदेश के मुताबिक वेस्टर्न टॉयलेट भी मुहैया कराया जाएगा।
यह पढ़ें: बारिश के कारण मुंबई बेहाल, अमिताभ बच्चन के घर में घुसा घुटनों तक पानी, देखें Video

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने दी जानकारी
बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की सीबीआई रिमांड 5 सितंबर खत्म हो गई थी, जिसके बाद उन्हें रोज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। कोर्ट के आदेश के बाद चिदंबरम के वकील ने कोर्ट से जेल में उन्हें अलग सेल में रखने की अपील की गई। रोज एवेन्यू कोर्ट ने इसे मानते हुए चिंदबरम को अलग सेल मुहैया कराने और विशेष सुरक्षा का आदेश दिया।

जेल में दवाईयां मिलेंगी
यही नहीं कोर्ट ने कुछ और अहम आदेश भी जारी किए है। कोर्ट ने चिदंबरम के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उनको नियमित तौर पर जेल में दवाईयां देने का आदेश जारी किया है, उनको सेल में वेस्टर्न टॉयलेट भी उपलब्ध कराया गया है, आईएनएक्स मीडिया केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चिदंबरम 15 दिन से सीबीआई हिरासत में थे।
मुझे केवल अर्थव्यवस्था की चिंता: चिदंबरम
चिदंबरम को 21 अगस्त को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। वहीं कोर्ट के आदेश के बाद जब चिदंबरम से उनकी न्यायिक हिरासत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, फिलहाल मुझे केवल अर्थव्यवस्था की चिंता है।
यह पढ़ें: फिर विवादों में सलमान खान, पत्रकार ने लगाया मारपीट का आरोप, FIR दर्ज
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!