क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजनाथ सिंह की अखिलेश से अपील, किसानों को 506 करोड़ रुपए का मुआवजा दें

Google Oneindia News

लखनऊ। गृहमंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। राजनाथ सिंह ने अपने दौरे से पहले अखिलेश सरकार से बारिश के चलते जिन किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा मुहैया कराने को कहा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को 506 करोड़ रुपए किसानों के मुआवजे के तौर पर देने के लिए मुहैया कराया है।

rajnath singh

राजनाथ सिंह आज कानपुर के उन गांवों का दौरा करेंगे जिनकी फसलों को बारिश के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा है। राजनाथ सिंह ने प्रदेश सरकार से किसानों को जल्द से जल्द केंद्र सरकार द्वारा दिया गया फंड किसानों में वितरित करने की अपील की है।

राजनाथ सिंह ने हाल ही में प्रदेश के कई गांवों का दौरा किया था जहां बेमौसम बारिश के चलते किसानों की फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें किसानों की पीड़ा का पूरा एहसास है और केंद्र सरकार किसानों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।

राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की फसलों की बर्बादी से हुए नुकसान के लिए बीमा योजना की शुरुआत की है जोकि मौसम की मार के चलते किसानों को होने वाले नुकसान से बचायेगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि वह प्रदेश सरकार से इस बारे में बात करेंगे कि किसानों का मुआवजा जल्द से जल्द रीलीज किया जाए।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने उन किसानों को भी मुआवजा देने का ऐलान किया है जिनकी 33 फीसदी फसलों को भी नुकसान पहुंचा हो। किसानों की बैंक के द्वारा लोन दिये जाने के लिए बिना किसी अड़चन के देने को कहा है।

साथ ही किसानों को बीमा राशि जल्द से जल्द देने के भी निर्देश दिये हैं। प्रदेश में अपने दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिलाना जल्द से जल्द सुनिश्चित करें।

English summary
Homw minister Rajnath Singh To visit Kanpur Of Uttar Pradesh and asks to State Government to release the compensation fund to farmer soon provided by center.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X