क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना को लेकर PM मोदी ने देश के साथ की 'मन की बात', जानें खास बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली: सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1.80 लाख के पार पहुंच गई है। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी का पूरा फोकस कोरोना महामारी पर ही रहा। पीएम मोदी के मुताबिक पिछले 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण जब हुआ था, तो ट्रेन, बस और हवाई सेवा सब बंद थी, लेकिन इस बार सब खुल चुका है, ऐसे में हमें ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसके अलावा भी पीएम मोदी ने कई अन्य बातों पर जोर दिया।

modi

ये हैं 'मन की बात' की प्रमुख बातें-

Recommended Video

Mann Ki Baat: PM Modi बोले-देश अब खुल गया है, ज्यादा सतर्क रहें | वनइंडिया हिंदी
  • पीएम मोदी के मुताबिक सरकार ने सही वक्त पर सभी जरूरी फैसले लिए हैं, जिस वजह से कोरोना भारत में ज्यादा नुकसान नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में सबसे बड़ी भागीदारी सेवा धर्म ही है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि कल से अनलॉक-1 शुरू हो रहा है। इस दौरान अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा चल पड़ेगा और सभी उद्योग धंधे भी खुलने लगेंगे। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, ताकी कोरोना से बचा जा सके।
  • पीएम मोदी के मुताबिक हमारे देश की जनसंख्या अन्य देशों की तुलना में ज्यादा है। इस महामारी के खिलाफ हमने एकजुट होकर लड़ाई लड़ी है। हमारे सामूहिक प्रयासों की वजह से देश में कोरोना के मामले अन्य देशों की तुलना में कम हैं।
  • हमारे देश में करोड़ों गरीब रहते हैं, अगर वो बीमार पड़ गए तो क्या होगा, कहां से पैसे लाएंगे। उनके इलाज के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। अब आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ के पार चली गई है। पीएम मोदी ने गरीबों का इलाज करने वाले सभी डॉक्टरों और नर्स को बधाई दी है।
  • इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष मंत्रालय ने अनोखा प्रयास किया है। इसके तहत 'My Life, My Yoga' नाम से प्रतियोगिता शुरू होगी। इसमें आपको एक मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा। जिसमें योग से संबंधित जानकारी देनी होगी और ये बताना होगा कि योग से आपके जीवन में क्या बदलाव आया। इस प्रतियोगिता में विश्वभर के लोग हिस्सा लेंगे।
  • पीएम मोदी ने कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा। जिसकी इस साल थीम Bio Diversity यानी जैव-विविधता रखी गई है। हाल ही में हुए लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को जरूर पटरी से उतार दिया था, लेकिन पर्यावरण पर इसका अच्छा असर पड़ा है। कई पक्षी ऐसे हैं, जो गायब हो गए थे। अब उनकी चहल-पहल फिर से लौट आई है। हमें प्रकृति के साथ तालमेल मिलाकर जीवन जीने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
  • पीएम मोदी ने तमिलानाडु के एक शख्स सी. मोहन की देश सेवा का उदाहरण दिया, जो मदुरै में सैलून चलाते हैं। उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए पांच लाख रुपये इकट्ठा किए थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद उन्होंने सारा पैसा लोगों की मदद के लिए खर्च कर दिए। पीएम मोदी ने उनके सेवा के इस जज्बे को सलाम किया है।
  • पीएम ने कहा कि कहीं श्रमिकों की Skill Mapping का काम हो रहा है, तो कहीं Startups इस काम में जुटे हैं, कहीं Migration Commission बनाने की बात हो रही है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने अभी जो फैसले लिए हैं, उससे गांवों में रोजगार, स्वरोजगार और लघु उद्योग से जुड़ी विशाल संभावनाएं खुली हैं।
  • उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों के जुगाड़ की भी तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दुकानदारों ने बड़ी सी पाइपलाइन लगा दी है। जिसमें वो एक छोर से सामान डालते हैं और दूसरे छोर पर ग्राहक सामान लेता है। इसी तरह छात्रों ने भी पढ़ाई का जरिए खोज लिया है। अब वो ऑनलाइन क्लास और वीडिया कॉलिंग के जरिए पढ़ रहे हैं।

अमेरिका में कोरोना का तांडव जारी, बीते 24 घंटे में 960 लोगों की मौतअमेरिका में कोरोना का तांडव जारी, बीते 24 घंटे में 960 लोगों की मौत

Comments
English summary
highlights of pm modi mann ki baat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X