क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के पीछे स्टेरॉयड का इस्तेमाल, इसे रोका जाए: स्वास्थ्य मंत्रालय

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 मई: केंद्र ने देश में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के बढ़ते मामलों के पीछे बहुत ज्यादा स्टेरॉयड के इस्तेमाल को एक वजह बताया है और कहा है कि कोविड के इलाज के दौरान ज्यादा स्टेरॉयड लेने से बचा जाए। कोरोना वायरस संक्रमण को लेक अपनी प्रेस वार्ता में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगर स्टेरॉयड का बेवजह इस्तेमाल बंद कर दिया जाए तो म्यूकोरमाइकोसिस के मामलों को कम किया जा सकता है।

Recommended Video

Black Fungus Update: ब्लैक फंगस पर फंदा कसने की तैयारी!, जानिए प्लान? | वनइंडिया हिंदी
health ministry says on mucormycosis Stop irrational steroid use in Covid treatment

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता के दौरान कहा, हम कोरोना के साथ ही म्यूकोरमाइकोसिस का भी सामना कर रहे हैं। यह बीमारी अब काफी फैल चुकी है। यह कोरोना मरीजों को प्रभावित कर रही है। म्यूकोरमाइकोसिस में स्टेरॉयड की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है। स्टेरॉयड का ज्यादा दिया जाना या लंबे समय तक दिया जाना काफी खतरनाक है, इससे बचा जाए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया है कि ब्लैक फंगस के लिए एमफोटेरेसिन-बी जिसकी देश में सीमित उपलब्धता थी, उसे बढ़ाया जा रहा है। 5 अतिरिक्त मैन्युफैक्चर्स का लाइसेंस दिलाने का कार्य किया जा रहा है। अभी जो मैन्युफैक्चर्स हैं, वो भी उत्पादन बढ़ा रहे हैं। जिससे दवा की कमी ना हो।

एम्स के डायेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी हाल ही में कहा था कि स्टेरॉयड से बचा जाए। उन्होंने कहा किडायबिटीज से पीड़ित मरीजों में फंगल इंफेक्शन के बढ़ने की संभावना है, जो कि कोविड पॉजिटिव हैं और स्टेरॉयड ले रहे हैं। इससे बचने के लिए हमें स्टेरॉयड का गैरजरूरी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

कोरोना संकट को लेकर चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला, आप कम से ये तो नहीं कह सकते कि..कोरोना संकट को लेकर चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला, आप कम से ये तो नहीं कह सकते कि..

ब्लैक फंगस एक ऐसी बीमारी है जो कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों में सामने आ रही है। इससे संक्रमित व्यक्ति की नाक, आंख और साइनस प्रभावित हो रही है। इससे ऐसे लोगों को अधिक खतरा है जिनका प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर है और वे किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इसको कई राज्य महामारी घोषित कर चुके हैं। कोरोना के साथ ही ये भी बड़ी चुनौती बन रही है।

Comments
English summary
health ministry says on mucormycosis Stop irrational steroid use in Covid treatment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X