क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुमार होंगे कर्नाटक के स्वामी, 23 मई को लेंगे शपथ, राहुल, ममता, माया को निमंत्रण

Google Oneindia News

बेंगलुरू। बीएस येदुरप्पा शनिवार शाम को बहुमत साबित करने से पहले ही इस्तीफा दे बैठे और उनके भावुक होकर सदन से निकलने के बाद कर्नाटक में सियासी घमासान भी थम गया। 15 मई को आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद से ही कर्नाटक राजनीति उठापठक थमने का नाम नहीं ले रही थी, हालांकि कांग्रेस-जेडी(एस) के गठबंधन ने बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने में कामयाब रही और सरकार बनाने का दावा ठोक दिया। एचडी कुमारस्वामी अब कर्नाटक की सत्ता संभालेंगे, जो बुधवार (23 मई) को अपने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

कुमार होंगे कर्नाटक के स्वामी, 23 मई को लेंगे शपथ

इससे पहले शनिवार शाम को कर्नाटक के राज्यपाल ने एचडी कुमारस्वामी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था। जिसके बाद उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की बात कही थी, लेकिन अब शेड्यूल बदल दिया गया है। पार्टी अध्यक्ष कुमारस्वामी ने कहा कि सोमवार को राजीव गांधी की पुण्यतिथि है, इसलिए शेड्यूल सोमवार की जगह बुधवार कर दिया गया है।

कुमारस्वामी 23 मई को दोपहर करीब 12.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जिसमें देशभर के कई क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। कुमारस्वामी ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजेंगे। इसके अलावा, जेडीएस नेता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, बसपा अध्यक्ष मायावती और अन्य नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है।

कुमारस्वामी ने शनिवार शाम को गवर्नर से मिलने के बाद कहा कि ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू और के चंद्रशेखर राव ने मुझे बधाई दी। मायावती जी ने भी मुझे आशीर्वाद दिया है। मैंने शपथ ग्रहण के लिए सभी क्षेत्रीय नेताओं को आमंत्रित किया है। मैंने सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी को भी व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है।

बीजेपी और येदुरप्पा पर चुटकी लेते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन जल्द से जल्द बहुमत साबित करने के लिए एक असेंबली सत्र की मांग करेगा। उन्होंने कहा, 'हमें 15 दिनों की जरूरत नहीं है'।

Comments
English summary
HD Kumaraswamy Oath On Wednesday, Invites Rahul Gandhi, Mayawati
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X