क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा के शिक्षा मंत्री बोले, सिलेबस में गीता का असर दिखा, अब लागू करेंगे गायत्री मंत्र

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि स्कूलों में आयोजित सुबह की प्रार्थना में गायत्री मंत्र को शामिल किया जाएगा। पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि उन्होंने राज्य में हरियाणा की सरकार बनने के बाद स्कूलों में गीता के श्लोक का पाठ्यक्रम जोड़ा था। शर्मा ने कहा कि इसके सकारात्मक परिणाम मिले। अब हम स्कूलों की प्रेयर में गायत्री मंत्र जोड़ेंगे ताकि बच्चे इसका अर्थ समझ सकें। मंत्री ने दावा किया कि गायत्री का भी हरियाणा में गीता, गाय और सरस्वती की तरह स्वागत होगा।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा गीता श्लोक पढ़ा कर हुआ फायदा,अब स्कूल की प्रेयर्स में शामिल होगा गायत्री मंत्र

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वजीर सिंह ने दावा किया कि राज्य में अधिकांश विद्यालयों में 'गायत्री मंत्र पहले से सुबह की प्रार्थनाओं का हिस्सा था। हम एक धर्मनिरपेक्ष देश में रह रहे हैं और सभी धर्मों के तरीकों को समान महत्व दिया जाना चाहिए। सरकार को शिक्षकों की भर्ती और स्कूलों के लिए आधारभूत संरचना को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर अधिक ध्यान देना चाहिए।'

वहीं इस मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शिक्षा का स्तर कैसे ऊंचा हो, शिक्षा में नैतिकता कैसे आए, संस्कार कैसे उसमें डाले जाएं, उस नाते से बहुत से विषयों पर शिक्षा विभाग ने विचार किया, उसमें यह सब बातें शामिल हैं।

सरकार का यह मानना है कि इससे स्कूलों में माहौल अच्छा बनेगा और बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करेंगे। शिक्षा निदेशालय ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं.अब सरकारी स्कूलों में प्रार्थना की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ होगी, वहीं राष्ट्रगान के साथ प्रार्थना खत्म होगी। निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों को आदेश दिया है कि 20 मिनट की प्रार्थना रोज कराएं।

Comments
English summary
Haryana Education Minister Ram Bilas Sharma said that Gayatri Mantra will now included in prayer of school
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X