महाराष्ट्र: 7 मार्च को फिर ओलों की बारिश के अनुमान, फरवरी में किसानों को हुआ था भारी नुकसान
मुंबई। उत्तर महाराष्ट्र, विदर्भ में बुधवार को ओले गिरने की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई है। किसानों को मौसम विभाग द्वारा सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। दक्षिण-पूर्व अरब समुद्र में केरल के तटीय इलाके में महाराष्ट्र के लिए एक खतरनाक (द्रोणीय) स्थिति निर्माण हुई है जिसके प्रभाव से बुधवार 7 मार्च को उत्तर मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ ओले गिरने का इशारा मौसम विभाग ने दिया है।

पिछले महीने में 11 से 14 फरवरी के दौरान मराठवाडा, विदर्भ सहित मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर ओले की बारिश हुई थी जिसमें इन राज्यों के किसानों का बड़े पैमाने में नुकसान हुआ था। अब फिर से अरब समुद्र की ओर से आनेवाली हवाएं और उत्तर की ओर से आनेवाली हवाओं में उत्तर मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ साथ ही पश्चिम मध्यप्रदेश, उत्तर मध्यप्रदेश इन क्षेत्रों में बुधवार को तूफानी बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।
Read Also: महाराष्ट्र: नकल रोकने के नाम पर छात्राओं के उतरवा दिए सारे कपड़े
अधिक महाराष्ट्र समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!