क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुरुग्राम गोलीकांड में बड़ा खुलासा: उस दिन हुआ था कुछ ऐसा जिसकी वजह से गनर महिपाल ने मारी थी जज की पत्‍नी-बेटे को गोली

Google Oneindia News

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में सरेबाजार गनर महिपाल द्वारा एडिशनल सेशन एवं डिस्ट्रिक्ट जज कृष्णकांत शर्मा की पत्नी और बेटे के साथ किए गए गोलीबारी कांड में नया खुलासा हुआ है। SIT ने जांच में जो गुत्‍थियां खोली हैं उससे घटना का मकसद ही बदल गया है। एसआईटी के मुताबिक महिपाल की जज के परिवार से ना ही कोई रंजिश थी और ना ही वो पहले से खफा था। इतना ही नहीं एसआईटी ने यह भी साफ कर दिया है कि इस गोलीकांड का धर्म परिवर्तन से कोई मतलब नहीं है। जानिए क्‍या बताया एसआईटी ने

हत्‍या की कोई प्‍लानिंग नहीं थी, गुस्‍से में हो गया ऐसा

हत्‍या की कोई प्‍लानिंग नहीं थी, गुस्‍से में हो गया ऐसा

बुधवार को डीसीपी क्राइम सुमित ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर बताया कि ये घटना त्वरित गुस्से में हुई है। महिपाल ने पहले से हत्या की प्लानिंग नहीं की थी। वह पिछले डेढ़ साल से जज के परिवार की सुरक्षा संभाल रहा है। एसआइटी टीम को पूछताछ में महिला ने बताया कि घटना वाले दिन वह जज की पत्नी व बेटे को मार्केट में छोड़कर कहीं चला गया था। उधर खरीदारी करने के बाद जज का परिवार काफी देर तक महिपाल को तलाशता रहा, लेकिन वह नहीं मिला। महिपाल काफी देर बाद वापस आया था। इस पर उसे सरेआम काफी डांटा गया था। इसी दौरान गुस्से में आकर उसने जज की पत्नी रितु व बेटे ध्रुव को गोली मारी थी।

जज के बेटे ने की थी महिपाल से बदसलूकी

जज के बेटे ने की थी महिपाल से बदसलूकी

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि महिपाल के देरी से पहुंचने पर जज के बेटे ध्रुव ने महिपाल से काफी बदसलूकी की थी। ध्रुव द्वारा महिपाल को सार्वजनिक तौर पर थप्पड़ मारने की भी बात कही जा रही है। इसीलिए उसने अचानक इस घटना को अंजाम दिया। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में महिपाल ने जज के परिवार द्वारा परेशान किए जाने की बात से भी इंकार किया है। महिपाल ने बताया है कि जज का परिवार बहुत अच्छा था। उसे खुद समझ नहीं आ रहा है कि उस दिन कैसे वह बेकाबू हो गया। महिपाल ने पहले से कोई मर्डर का प्लान नही बनाया था।

इसे भी पढ़ें- MeToo: मॉडल का सलमान पर रेप का आरोप, अरबाज और सोहेल के साथ मिलकर कई बार किया दुष्‍कर्म

धर्म परिवर्तन की बात गलत

पुलिस ने बताया कि इस पूरे हत्‍याकांड में धर्म परिवर्तन का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। पुलिस ने दावा किया है पूछताछ में महिपाल द्वारा धर्म परिवर्तन करने की पुष्टि नहीं हुई है। महिपाल ने खुद ऐसे करने की बात से इंकार किया है। आपको बता दें कि पहले ये बातें सामने आ रही थीं कि महिपाल द्वारा जज की पत्‍नी पर इसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा था।

जज ने कहा- घर के मेंबर जैसा था महिपाल

जज ने कहा- घर के मेंबर जैसा था महिपाल

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पूछताछ में जज ने भी इस बात को कबूल किया है कि उन्होंने या उनके परिवार ने महिपाल को कभी दुखी नहीं किया। उसे कभी परेशान नहीं किया जाता था। वह घर के सदस्य का तरह ही था। पूरे परिवार को उस पर बहुत भरोसा था। उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि महिपाल इतना गुस्से वाला है। वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तारी के बाद महिपाल ने शुरूआती पूछताछ में ही अपना जुर्म कबूल कर लिया था।

एक बार जान लीजिए पूरा मामला

एक बार जान लीजिए पूरा मामला

घटना बीते शनिवार दोपहर 3.30 बजे की है जब जज श्रीकांत शर्मा की पत्नी और बेटा शॉपिंग करने गुरुग्राम के सेक्टर 51 के बाजार में पहुंचे थे। उनके साथ उनका दो साल से बॉडीगार्ड रहा हेड कॉन्स्टेबल महिपाल (32) भी था। गाड़ी से जैसे ही वे बाहर उतरे तो कॉन्स्टेबल ने पहले जज की पत्नी को गोली मारी और फिर उनके बेटे को भी अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार दी।

Comments
English summary
This is a clear case of cold-blooded murder. In a feat of rage, gunman Mahipal first attacked the judge's son, when the judge's wife intervened he shot at her, said DCP Crime Gurugram, on the incident of wife and son of addtitional sessions judge shot by judge's gunman in Gurugram on 13 Oct.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X