
Twin Tower के बाद गुरुग्राम की चिंटल्स सोसायटी के Tower D की बारी, 7 नवंबर को जारी होगा आदेश
Chintels Paradiso Society Tower D: नोएडा के ट्विट टावर के बाद अब गुरुग्राम का टी टावर गिराया जाएगा। आईआईटी दिल्ली की टीम ने इस टावर की स्टक्चरल ऑडिट कर ली है। ये बिल्डिंग आवास के अनुकूल नहीं है। डी टावर में लोगों को रहने पर उनके जीवन को खतरा बताया गया है।
Recommended Video

50 फ्लैट का है Tower D
गुरुग्राम के चिंटल्स पैराडिसो सोसायटी के डी-टावर में 50 फ्लैट्स हैं। IIT दिल्ली की जांच में पाया गया कि बिल्डिंग में घटिया क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल किया गया था और बना स्ट्रक्चर रहने लायक नहीं है। गुरुग्राम के उपायुक्त ने कहा है कि चिंटल्स पैराडिसो सोसायटी (Chintels Paradiso Society) के डी-टावर को जल्द ही गिराने का आदेश जारी किया जाएगा। इसको प्लान करने के लिए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) से भी जिला प्रशासन बात कर रहा है।

10 फरवरी को हुआ था हादसा
दरअसल 10 फरवरी 2022 को गुरुग्राम की चिंटल्स पैराडिसो सोसायटी के D टावर में हादसा हो गया था। टावर के 6 फ्लोर की ड्राइंग रूम की छत गिर गई थी। जिसमें दो लोगों को मौत हो गई और कछ घायल भी हुए थे। हादसे बाद इस 18 मंजिला इमारत को खाली करवा दिया गया।

7 नवंबर को जारी होगा आदेश
IIT दिल्ली की जांच में पाया गया कि बिल्डिंग में घटिया क्वालिटी के बिल्डिंग मैटीरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही ये स्ट्रक्चर रहने लायक नहीं है। शनिवार गुरुग्राम के डीसी ने कहा कि 7 नवंबर को जिला प्रशासन डी टावर को लेकर आदेश जारी करेगा।

CBI भी कर रही जांच
आईआईटी दिल्ली की टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टावर रहने लायक नहीं है। टावर डी के निर्माण हालांकि इसको लेकर जांच सीबीआई को भी सौंपी गई थी। मामले में चिंटेल्स बिल्डर के निदेशकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। हालांकि इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Delhi
Riots:
AAP
के
पूर्व
पार्षद
समेत
7
के
खिलाफ
आरोप
तय,
कोर्ट
ने
कहा-
भीड़
को
उकसाने
का
किया
काम