क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात: दलित की शवयात्रा को रोका उच्‍च जाति के दो भाईयों ने, पुलिस ने हिरासत में लेकर कराया शव दफन

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात के मेहसाणा जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां 45 वर्षीय दलित व्यक्ति के अंतिम संस्‍कार के लिए भारी मात्रा में पुलिसबल की तैनाती की गई। ऐसा इसलिए क्‍योंकि कुछ उच्च जाति के लोगों ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को बाधित किया था। पुलिस ने इस मामले में दो भाइयों को हिरासत में लिया था। जानकारी के मुताबिक पेठा चौधरी और लाला चौधरी ने मतृक खोड़ा रावत की शवयात्रा को रोकने का प्रयास किया था जिसको लेकर गांव में तनाव फैल गया। पुलिस ने ऐहतियातन दोनों को हिरासत में ले लिया। हालांकि दोनों को बाद में रिहा कर दिया गया।

गुजरात: दलित की शवयात्रा को रोका उच्‍च जाति के दो भाईयों ने, पुलिस ने हिरासत में लेकर कराया शव दफन

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक दोनों भाई खोड़ा रावत की शवयात्रा को कब्रिस्तान नहीं जाने दे रहे थे। उनका कहना था कि जिस रास्ते से यह शवयात्रा ले जाई जा रही है वह उनकी जगह से होकर गुजरती है, जो कि निजी जमीन है। दोनों भाइयों के व्यवहार से नाराज दलितों ने शव के साथ ही सतलासना पुलिस स्टेशन का रुख किया और वहां जमकर नारेबाजी की। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी हरकत में आए और दोनों भाइयों को समझाने की कोशिश की, मगर वे दोनों नहीं माने।

एक पुलिस अफसर ने बताया, 'बाद में दोनों को अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में व्यवधान के आरोप में हिरासत में ले लिया गया।' बाद में पुलिस सुरक्षा के बीच रावत का अंतिम संस्कार किया गया। दलित नेता वसंत कपाड़िया ने बताया, 'दोनों इसके बाद भी नहीं माने। जब हम लोग अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे, तब भी दोनों ने हमारा रास्ता रोक लिया। यह समस्या अब भी नहीं सुलझी है।'

Comments
English summary
Gujarat: Upper caste men block Dalit’s burial.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X