क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gujarat Assembly election 2017: भाजपा ने जारी की छठवीं लिस्ट, 34 लोगों को मिला टिकट

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 34 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पार्टी ने यह लिस्ट नामांकन के आखिरी दिन जारी की है। भाजपा के भीतर भी सीटों के बंटवारे को लेकर जबरदस्त घमासान हुआ था, जिसके बाद पार्टी ने नामांकन के आखिरी दिन अपनी लिस्ट जारी की है। सीटों के बंटवारे को लेकर ना सिर्फ भाजपा बल्कि कांग्रेस की बीच भी खींचतान चल रही है। इससे पहले कांग्रेस ने भी अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी। भाजपा की इस लिस्ट में गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है, उन्हें मुख्यमंत्री का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही हटा दिया गया था। पाटीदार आंदोलन के चलते आनंदीबेन पटेल को मुख्यमंत्री का पद गंवाना पड़ा था।

bjp

आपको बता दें कि गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है, गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा, जिसमे सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इससे पहले भाजपा ने 147 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी, ऐसे में आज की लिस्ट जारी होने के बाद कुल 181 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। भाजपा ने गुजरात चुनाव में 150 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

जिस तरह से गुजरात में टिकटों को लेकर भाजपा के भीतर घमासान मचा था, उसे देखते हुए पार्टी ने नामांकन के आखिरी दिन छठी लिस्ट जारी की है, साथ ही तमाम उम्मीदवारों जिन्हें इस लिस्ट में जगह दी गई है उन्हे फोन करके कहा गया है कि वह अपना नामांकन दाखिल करे। माना जा रहा है कि पार्टी के भीतर विरोध के सुर से बचने के लिए आखिरी समय पर टिकट जारी किया गया है। पार्टी ने इससे पहले पांच लिस्ट को जारी किया था, जिसमे पांच पाटीदार नेताओं को भी टिकट दिया गया था जोकि नरणभाई पटेल, रमणभाई पटेल, वल्लभ ककड़िया और पंकज देसाई हैं। इससे पहले कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमे 76 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। इस लिस्ट के जारी होने के बाद कांग्रेस के भीतर हंगामा शुरू हो गया था। नाराज कार्यकर्ताओं ने गांधीनगर में पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था।

इसे भी पढ़ें- Gujarat election 2017: गुजरात चुनावों पर 1000 करोड़ का सट्टा, BJP करेगी वापसी

Comments
English summary
Gujarat Assembly election 2017 BJP releases its 6th list 34 gets ticket.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X