क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणवी सिंगर से शादी, भूत का साया, जज की पत्‍नी-बेटे को गोली मारने वाले महिपाल सिंह से जुड़े FACTS

Google Oneindia News

गुरुग्राम। एडिशनल सेशन जज कृष्णकांत शर्मा की पत्नी रितु और बेटे ध्रुव को गोली मारने के पीछे हेड कॉन्‍सटेबल महिपाल सिंह का मकसद आखिर क्‍या था? यह सवाल अब तक अनसुलझा है। गुरुग्राम के इस दिल दहलाने वाले हत्‍याकांड को अंजाम देने वाले गनर महिपाल के बारे में अब तक चार अहम बातों के इर्द-गिर्द कहानी घूम रही है। पहली- वह छुट्टी से परेशान था, दूसरी- धर्म परिवर्तन से जुड़ा विवाद और तीसरी महिपाल की मानसिक हालत और चौथी-गनर महिपाल की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ राज भी सामने आए हैं। गुरुग्राम में हुए इस दोहरे हत्‍याकांड के बारे में जिस प्रकार से शुरुआती जानकारी सामने आई, उससे लग रहा था कि गनर महिपाल का पागलपन ही मुख्‍य वजह बना, लेकिन अब बड़ी साजिश के संकेत मिल रहे हैं। महिपाल के बारे में सबसे चौंकाने वाली जो सामने आई है, वो यह है कि पुलिस की नौकरी में होने के बाद बावजूद वह डेली 6 घंटे इंटरनेट पर बिताता था।

गनर ने पुलिस से कहा- मुझ पर भूत-प्रेत का असर था

गनर ने पुलिस से कहा- मुझ पर भूत-प्रेत का असर था

गनर महिपाल पुलिस पूछताछ में बड़े ही अजीब तरीके से बर्ताव कर रहा है। अभी तक उसने पुलिस को यह नहीं बताया कि आखिर जज की पत्‍नी और बेटे को उसने गोली क्‍यों मारी? गनर महिपाल ने पुलिस पूछताछ में इतना जरूर कहा कि वह काफी दिनों से परेशान था। उसे दिनभर परिवार के इशारे पर इधर-उधर भागना पसंद नहीं था। महिपाल पुलिस से यहां तक कहा कि जिस वक्‍त उसने जज की पत्‍नी और बेटे को गोली मारी उस समय उस पर किसी बुरे साए मतलब भूत-प्रेत का असर था।

इसे भी पढ़ें- धर्म परिवर्तन रैकेट में शामिल था गनर महिपाल, जज की पत्‍नी को क्रिश्‍चयन बनाना चाहता थाइसे भी पढ़ें- धर्म परिवर्तन रैकेट में शामिल था गनर महिपाल, जज की पत्‍नी को क्रिश्‍चयन बनाना चाहता था

महिपाल ने धर्म परिवर्तन को बना लिया था धंधा

महिपाल ने धर्म परिवर्तन को बना लिया था धंधा

महिपाल ने तीन साल पहले धर्म परिवर्तन कर लिया था। कई रिपोर्ट में ऐसा भी कहा जा रहा है कि वह दोनों धर्मों को मानता था, लेकिन एक बात पुष्‍ट होकर सामने आई है कि गनर महिपाल धर्म परिवर्तन कराता था। वह इंद्रजीत सिंह नाम के शख्‍स को गुरु मानता था। इंद्रजीत सिंह पिछले कुछ सालों में कई बार पुलिस के हत्‍थे चढ़ा, लेकिन हर बार महिपाल की वजह से बच निकलने में कामयाब रहा। सीआईडी सूत्रों का कहना है कि गनर महिपाल अब तक 20 से 24 लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुका है। पुलिस को इस मामले में अब महिपाल के गुरु इंद्रजीत सिंह और उसकी पत्‍नी गुरुमां की तलाश है। इन दोनों का महिपाल पर अच्‍छा खासा प्रभाव था।

निजी जिंदगी बन गई थी नरक, तीन-चार दिनों से सोया नहीं था महिपाल

निजी जिंदगी बन गई थी नरक, तीन-चार दिनों से सोया नहीं था महिपाल

मामले की जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि गनर महिपाल की निजी जिंदगी ठीक नहीं चल रही थी। महिपाल और उसकी पत्‍नी मीनू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। पड़ोसियों का कहना है कि पत्‍नी मीनू को उन्‍होंने कई बार महिपाल पर चिल्‍लाते देखा। मीनू हरियाणवी सिंगर हैं और राइटर हैं। मीनू और महिपाल के दो बच्‍चे हैं। पत्‍नी के साथ झगड़े की वजह से महिपाल तीन-चार दिनों से सोया भी नहीं था।

जज की पत्‍नी पर दबाव डाले जाने की बात सुनकर मीनू नाराज होकर चली गई मायके

जज की पत्‍नी पर दबाव डाले जाने की बात सुनकर मीनू नाराज होकर चली गई मायके

कई मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि गनर महिपाल जज कृष्‍णकांत शर्मा की पत्‍नी रितु पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा था। इस बात का पता चलने पर मीनू नाराज हो गई थी और अपने मायके चली गई। धर्म परिवर्तन से जुड़ी जानकारियां जुटाने के लिए अब पुलिस मीनू से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है।

महिपाल की मां और मामा से की जा रही पूछताछ

महिपाल की मां और मामा से की जा रही पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने महिपाल की मां और मामा को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ भी की जा रही है। गनर महिपाल ने जज की पत्‍नी और बेटे को गोली मारने के बाद दो लोगों को फोन किया था। हत्‍याकांड को अंजाम देने के बाद महिपाल ने जज कृष्‍णकांत शर्मा को फोन कर कहा था, 'मैंने आपकी पत्‍नी और बेटे को मार दिया।' दूसरा फोन उसने अपनी मां को किया था और वारदात के बारे में बताया था।

Comments
English summary
Guard who shot Gurugram judge wife, son spent hours on internet, say police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X