क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जीएसटी की वजह से सस्‍ते एलईडी उत्‍पाद, सिर्फ 70 रुपए में मिलेगा एक बल्‍ब

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। ऊर्जा से जुड़े उत्‍पादों पर प्रत्‍यक्ष कर जीएसटी के लागू होने के बाद कम हो गया है। इसकी सीधा असर पर एलईडी और इस तरह के उन तमाम उत्‍पादों पर देखने को मिलेगा जो मध्‍यमवर्गीय लोगों से जुड़े हैं। जीएसटी की वजह से जो एक बड़ी राहत की बात आम उपभोक्‍ता के लिए है वह है एलईडी बल्‍बों की कीमतों में गिरावट आना। केंद्र सरकार की उजाला स्‍कीम के तहत आसान एलईडी और दूसरे अप्‍लायंसेज जो लोगों को वितरित किए जाते हैं उन सभी की कीमतों में जीएसटी की वजह से कमी आएगी।

led-gst.jpg

सरकार ने की तय कीमत पर उत्‍पाद खरीदने की अपील

नौ वॉट का एलईडी बल्‍ब जो जीएसटी से पहले 310 रुपए का आता था, अब 70 रुपए का हो गया है। इसी तरह से 20 वॉट की एलईडी ट्यूबलाइट की कीमत 220 रुपए और फाइव स्‍टार रेटिंग वाले पंखों की कीमत सिर्फ 1200 रुपए ही होगी। कीमतों को फिर से तस करने के बाद केंद्र सरकार ने उपभोक्‍ताओं से अपील की है कि वे इन नई कीमतों से ज्‍यादा कीमत हरगिज न अदा करें क्‍योंकि उजाला स्‍कीम के तहत इन सभी उत्‍पादों कीमत पहले से तय की जा चुकी है। अब तक उजाला स्‍कीम के तहत 7.5 करोड़ घरो को कवर किया जा चुका है। 18 अक्‍टूबर 2018 तक स्‍कीम के तहत 31,03,69,218 एलईडी वितरित किए जा चुके हैं।

साल 2015 में लॉन्‍च हुई थी स्‍कीम

उजाला स्‍कीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से पांच जनवरी 2015 को लॉन्‍च किया गया था। इसके स्‍कीम में 77 करोड़ पारंपरिक बल्‍बों को ऊर्जा बचाने वाले एलईडी बल्‍बों से बदलने का लक्ष्‍य तय किया गया था। एलईडी के वितरण से अब तक 3,244 करोड़ किलोवॉट से ज्‍यादा की ऊर्जा की बचत हर वर्ष की जा चुकी है। सिर्फ इतना ही नहीं हर वर्ष बिजली के बिल में भी 12,693 करोड़ रुपए की बचत हो रही है। साथ ही साथ एलईडी बल्‍बों के प्रयोग ने हर वर्ष 2.62 करोड़ टन कार्बन डाई ऑक्‍साइड की कमी भी आई है।

Comments
English summary
The Indirect tax on energy efficient appliance has been reduced substantially due to the implementation of Goods and Services Tax (GST).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X