क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शादी रचाने जा रहा दूल्हा घंटों से फंस गया जाम में, बोला- समय पर नहीं पहुंचा तो मेरी दुल्हन नाराज हो जाएगी

उत्तराखंड में शादी करने जा रहे दूल्हा ने ऐसी बात कही कि आप भी कुछ देर के लिए सोचने के लिए रुक जाएंगे। शादी करने जा रहा दूल्हा रास्ते में दो घंटे से अधिक समय से फंस गया।

Google Oneindia News

बद्रीनाथ, 13 जुलाई : उत्तराखंड में शादी करने जा रहे दूल्हा ने ऐसी बात कही कि आप भी कुछ देर के लिए सोचने के लिए रुक जाएंगे। शादी करने जा रहा दूल्हा रास्ते में दो घंटे से अधिक समय से फंस गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर हम टाइम से शादी मंडप नहीं पहुंचे तो मेरे दुल्हन गुस्सा जाएगी। उत्तराखंड के बद्रीनाथ राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण जनजीवन ठप हो गया है। जिसके चलते दूल्हा काफी देर तक रास्ते में फंस गया।

रस्म में पहुंच के लिए हो रही देरी

रस्म में पहुंच के लिए हो रही देरी

दूल्हा के साथ-साथ उनकी बरात भी काफी देर तक रोड पर फंसी रही। इस बीच दूल्हा ने कहा कि अगर वह समय पर शादी की रस्मों के लिए नहीं पहुंचा तो उसकी दुल्हन नाराज हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरी दुल्हन गुस्सा जाएगी, क्योंकि हमें शादी की रस्मों में पहुंचने के लिए देर हो रही है।

लंबे ट्रैफिक में फंस गया

लंबे ट्रैफिक में फंस गया

बता दें कि उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में बुधवार को एनएच-58 का पूरा हिस्सा बह जाने के बाद दूल्हा और उसकी बारात एक किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम में फंस गए। हंसते हुए शर्मीले दूल्हे शुभम चौधरी ने कहा कि उन्हें अपनी शादी के लिए देर होन रही है।

ससुराल वाले हो रहे चिंतित

ससुराल वाले हो रहे चिंतित

उन्होंने कहा कि मेरे ससुराल वालों से फोन आ रहे हैं। वे तनावग्रस्त हैं। मैंने उनसे कहा है कि हम ट्रैफिक में फंस गए हैं। जाम में पहले से ही दो घंटे से फंसे हुए दूल्हे के परिवार ने मूहुर्त के समय पर पहुंचने की उम्मीद कर रहे थे।

जाम में ही निकल गया मूहुर्त

जाम में ही निकल गया मूहुर्त

बरात के साथ आए एक पंडित ने बताया कि मुहूर्त शाम पांच बजे तक ही था। "हम पहले से ही दो घंटे ट्रैफिक में फंस गए। दूल्हे के पिता महेंद्र चौधरी को लगातार पुलिस के पास जाते देखा गया ताकि उन्हें सड़क जाम पार कर दिया जा सके।

इस वजह से लगा जाम

इस वजह से लगा जाम

दूल्हे के पिता ने कहा कि मेरे बेटे की शादी आज होनी है, लेकिन हम करीब दो घंटे से ट्रैफिक में फंसे हुए हैं। हमें दोपहर 1 बजे तक पौड़ी गढ़वाल के कांडा खल पहुंचना था। लेकिन हम अभी भी कर्णप्रयाग में फंसे हुए हैं। हम पोखरी से यात्रा कर रहे हैं। ट्रैफिक क्लियर होने के बाद ही हमें गंतव्य तक पहुंचने में कम से कम दो घंटे लगेंगे।

यह भी पढ़ें- 'तो फिर शादी पक्की समझें', मेट्रो के अंदर कपल ने एक-दूसरे को मारे खूब तमाचे, यूजर ने लिए जमकर मजे

Comments
English summary
dulha groom with barat stuck in traffic for long hours said his bride would get angry not reach for marriage on time
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X