क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने तैयार सरकार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बयान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार में कानून मंत्रालय संभाल रहे रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि सरकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने को तैयार है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि सरकार एक व्यवस्थित तरीके से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात करने की इच्‍छुक है। गौरतलब है कि दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब 50 दिन से सीएए के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। यह प्रदर्शन आने वाले दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में भी बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।

shaheen bagh

एक माह से ब्‍लॉक है शाहीन बाग

मोदी सरकार में रवि शंकर प्रसाद के पास कानून मंत्रालय, संचार और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड इनफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी मंत्रालय है। रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को ट्वीट कर यह बात कही है। ओखला विधानसभा क्षेत्र में आने वाले शाहीन बाग का इलाक पिछले एक माह से प्रदर्शन की वजह से ब्‍लॉक है। आठ फरवरी के चुनाव में इसे हर राजन‍ीतिक पार्टी भुना रहर है। रवि शंकर प्रसाद ने जो ट्वीट किया है उसमें लिखा है कि नरेंद्र मोदी सरकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करके सीएए पर उनके हर तरह के भ्रम को दूर करने के लिए तैयार है।

एक कार्यक्रम में भी उन्‍होंने कहा था, 'अगर आप विरोध कर रहे हैं तो अच्छी बात है। लेकिन आपके लोगों का जब हम कोई स्वर सुनते हैं वो कहते हैं कि सीएए जबतक वापस नहीं होगा तो बात नहीं होगी। अगर ये चाहते हैं कि सरकार का कोई प्रतिनिधि बात करे तो एक स्ट्रक्चर तरीका होना चाहिए। अगर आप कहिएगा कि वहीं पर आकर बात करिए, तो कैसे होगा।' रविशंकर प्रसाद की तरफ से बातचीत का प्रस्‍ताव चुनाव के ठीक एक हफ्ते पहले ही आया है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता प्रमोद तिवारी की तरफ से रविशंकर प्रसाद के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी गई है। प्रमोद तिवारी ने कहा है कि उन्‍हें रविशंकर प्रसाद पर भरोसा नहीं है। शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से गृह मंत्री अमित शाह बात करने के लिए जाएं।

Comments
English summary
Government is ready to have a talk with Shaheen Bagh protestors says Ravi Shankar Prasad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X