क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरियन लड़की से शादी करते ही गोरखपुर के सूरज यादव की लगी लॉटरी, हर माह हो रही 6 लाख की कमाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 सितंबर : यूं तो गोरी मेम का देसी लड़कों पर दिल आना कोई बात नहीं है। शादी के मामले भी खूब आते हैं, मगर दिल का यह मामला थोड़ा जुदा है। इसमें पहले प्‍यार, फिर शादी और उसके बाद लड़के की 'लॉटरी' लगना है। 'लॉटरी' माने विदेशी लड़की से शादी होने के बाद अब यह भारतीय लड़का हर माह छह लाख रुपए कमा रहा है। नाम है सूरज यादव। भारत में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है। इसकी दुल्‍हनिया कोरियन है।

13 साल पहले कोरिया गए थे गोरखपुर के सूरज यादव

13 साल पहले कोरिया गए थे गोरखपुर के सूरज यादव

दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाले सूरज यादव 13 साल पहले कोरिया गए थे। यहां वे होटल और रेस्टोरेंट में काम करते थे। धीरे-धीरे सूरज ने काम सीख लिया और फिर अपना काम शुरू कर दिया। इसी दौरान सूरज की मुलाकात कोरियन गर्ल से हो गई। दोस्ती प्यार में बदली और सूरज ने कोरियन लड़की से शादी कर ली। इसके बाद सूरज के काम में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होने लगी।

कोरिया की मेन मार्केट में फूड स्टॉल लगाते हैं सूरज

कोरिया की मेन मार्केट में फूड स्टॉल लगाते हैं सूरज

सूरज यादव अपनी पत्नी और साले के साथ कोरिया की मुख्य मार्केट में अपना फूड स्टॉल लगाते हैं। दोपहर दो बजे से लेकर रात 11 बजे तक काउंटर पर सूरज लोगों को चिकन, मटन और कबाव से बनी डिश बनाकर खिलाते हैं। सूरज का कहना है कि वह इसमें भारतीय मसालों का इस्तेमाल करते हैं। सूरज ने बताया कि वह इंडियन्स के लिए खुद से बनाए हुए मसाले यूज करते हैं।

हर महीने करते हैं 6 स 7 लाख रुपए की कमाई

हर महीने करते हैं 6 स 7 लाख रुपए की कमाई

वीडियो क्रिएटर Farming Leader नाम से बने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो क्रिएटर सूरज से उसकी कमाई पूछते हैं, जिसपर वह बताता है कि महीने में 6 से 7 लाख रुपए बच जाते हैं। कोरियल गर्ल से शादी करके वहीं पर अपना बिजनेस सेटअप करने वाले गोरखपुर के सूरज यादव की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

वीडियो को मिल चुके हैं 22 मिलियन व्यूज, 1 मिलियन लाइक्स

वीडियो को मिल चुके हैं 22 मिलियन व्यूज, 1 मिलियन लाइक्स

फेसबुक पर शेयर किए गए इस वीडियो अबतक 22 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। 1 मिलियन के करीब लाइक्स और 30 हजार कमेंट्स मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो जमकर पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश के लोग दुनिया के कोने-कोन में फैले हुए हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हम भी कोरिया जाएंगे और अपना बिजनेस करेंगे।'

क्या करते हैं अनुपम खेर के छोटे भाई? जिनके लिए बधाई देते हुए बोले 'तुम ज्यादा सक्सेस नहीं हो'क्या करते हैं अनुपम खेर के छोटे भाई? जिनके लिए बधाई देते हुए बोले 'तुम ज्यादा सक्सेस नहीं हो'

Comments
English summary
gorakhpur boy earns 6 lakhs monthly in korea after marriage with korean girl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X