क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गाजीपुर हिंसा: बेनकाब हुआ मुख्य आरोपी, फोन पर बात करते हुए दिखा वीडियो में

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जिस तरह से हेड कॉस्टेबल की पत्थरबाजी में मौत हो गई उसके बाद इस घटना के मुख्य आरोपी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि घटना का मुख्य आरोपी अर्जुन कश्यप फोन पर बात कर रहा है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो उस वक्त का है जब निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया था। पुलिस ने भी वीडियो की पुष्टि की है और इसमे मुख्य आरोपी अर्जुन कश्यप दिख रहा है। अर्जुन कश्यप अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

ghazipur

बेनकाब हुई पार्टी

इससे पहले निषाद पार्टी ने गाजीपुर हिंसा में उसके नेता का हाथ होने से साफ इनकार किया था। पार्टी का कहना था कि जानबूझकर हमारी पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन जिस तरह से पार्टी के महासचिव अर्जुन कश्यप का वीडियो सामने आया है उसने पार्टी के दावे को खोखला साबित किया है। वीडियो में देखा जा सकता है अर्जुन कश्यप प्रदर्शनकारियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद था और वह इस दौरान फोन पर बात कर रहा था। पुलिस ने उसे घटना का मुख्य आरोपी बनाया है और उसकी लगातार तलाश कर रही है।

32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

गौरतलब है कि इससे पले गाजीपुर के सीओ सिटी महिपाल पाठक ने बताया था कि इस मामले में कुल 32 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि अबतक कुल 19 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि हेड कॉस्टेबल सुरेश वत्स को प्रदर्शनकारियों ने पत्थर मार दिया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी।

सुरेशस वत्स के बेटे ने पुलिस पर खड़ा किया सवाल

घटना के बाद सुरेश वत्स के बेटे वीपी सिंह ने पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो पुलिस अपने ही आदमी को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकती है आप उससे और क्या उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार के मुआवजे के ऐलान पर कहा कि हम इस मुआवजे का क्या करेंगे। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं बुलंदशहर और प्रतापगढ़ में हो चुकी है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरेश वत्स की हत्या के बाद उनके परिजनों को 40 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया था।

इसे भी पढ़ें- प्रकाश राज ने 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर किया चौंकाने वाला ऐलान

Comments
English summary
Ghazipur violence main accuses shown in a video during the protest.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X